SMS अस्पताल से फरार होकर होटल में की अय्याशी: जयपुर सेंट्रल जेल के 4 बंदियों और 5 पुलिसकर्मियों समेत 13 गिरफ्तार

जेल प्रशासन, पुलिसकर्मी और डॉक्टरों की मिलीभगत से बंदियों ने रची साजिश; महिला मित्रों से मुलाकात के लिए होटल में बनाया प्लान, लोकेशन ट्रेस कर पकड़े गए सभी आरोपी..

May 26, 2025 - 14:39
SMS अस्पताल से फरार होकर होटल में की अय्याशी: जयपुर सेंट्रल जेल के 4 बंदियों और 5 पुलिसकर्मियों समेत 13 गिरफ्तार

जयपुर,
जयपुर सेंट्रल जेल से बंदियों को इलाज के बहाने बाहर निकालने और फिर होटल में अय्याशी कराने का मामला सामने आने के बाद जेल प्रशासन, पुलिस और चिकित्सा विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। चार कैदियों ने डॉक्टर, पुलिसकर्मियों और अपने परिजनों की मदद से जेल में ही अय्याशी की साजिश रची और उसे अंजाम तक पहुंचाया।

जेल में STD फोन सुविधा का दुरुपयोग कर रफीक, भंवर, अंकित और करण नाम के चार कैदियों ने पहले से होटल बुक करवाए और महिला मित्रों को वहीं बुला लिया। शनिवार को इन कैदियों ने बीमारी का बहाना बनाकर SMS अस्पताल रेफर होने की चाल चली, जिसमें जेल के डॉक्टर कैलाश की अहम भूमिका रही। जेल अधीक्षक को सूचना देने के बाद पुलिस लाइन से आए गार्ड्स इन कैदियों को अस्पताल लेकर पहुंचे।

लेकिन पर्ची कटवाने के बहाने एक कैदी जोगेंद्र को वापस जेल भेजा गया, जबकि बाकी चार कैदी दो सिपाहियों की मदद से सिंधी कैंप और एयरपोर्ट इलाके के होटलों में पहुंच गए।

सूचना के बाद CST टीम की रेड और गिरफ्तारी
सूचना मिलने के बाद जयपुर पुलिस की सीएसटी टीम ने दोनों होटलों में छापा मारकर चारों फरार बंदियों और चार पुलिसकर्मियों को हिरासत में लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जालुपुरा और एयरपोर्ट थानों में FIR दर्ज की गई।

13 आरोपी गिरफ्तार
DCP ईस्ट तेजस्विनी गौतम ने बताया कि फरारी की यह योजना एक महीना पहले बनाई गई थी। कैदियों ने एलर्जी की पर्ची कटवाई थी ताकि अस्पताल रेफर का रास्ता खुल सके। मामले में अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 4 कैदी, 5 पुलिसकर्मी, और 4 परिजन/सहयोगी शामिल हैं।

गिरफ्तार आरोपी कैदी 

रफीक उर्फ बकरी (40): हत्या का आरोपी

भंवरलाल (33): रेप का आरोपी

अंकित बंसल (33): GST चोरी का आरोपी

करण गुप्ता (29): जमीन धोखाधड़ी का आरोपी

गिरफ्तार पुलिसकर्मी: सुरेश, मनोज, दिनेश, अमित और विकास – सभी विभिन्न जिलों से
परिजन-सहयोगी: हिना (रफीक की पत्नी), रमजान (रिश्तेदार), आकाश बंसल (अंकित का भाई), राहुल (दोस्त)

जांच जारी, बड़ा खुलासा संभव
पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की परतें खोलने में जुटी है। इस प्रकरण ने एक बार फिर जेलों की सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक लापरवाही को उजागर कर दिया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

Ashok Shera "द खटक" एडिटर-इन-चीफ