RSSB ने VDO भर्ती परीक्षा की नई तारीख की घोषणा की, 31 अगस्त को होने वाला एग्जाम स्थगित
राजस्थान VDO भर्ती परीक्षा 31 अगस्त से टलकर 2 नवंबर 2025 को होगी। 5.4 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में जारी होंगे।

राजस्थान में ग्राम विकास अधिकारी (VDO) बनने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने 31 अगस्त को होने वाली VDO भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया है। अब यह परीक्षा 2 नवंबर 2025 को होगी। यह खबर उन लाखों उम्मीदवारों के लिए राहत की सांस लेकर आई है, जो इस परीक्षा के जरिए अपने भविष्य को संवारना चाहते हैं।
850 पदों पर 5.4 लाख दावेदार
इस भर्ती में ग्राम विकास अधिकारी के 850 पदों के लिए 19 जून से 18 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। इस दौरान पूरे प्रदेश से 5 लाख 40 हजार से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया। इतनी बड़ी संख्या में आवेदन इस बात का इशारा हैं कि यह नौकरी युवाओं के लिए कितना बड़ा सपना है।
परीक्षा टालने की वजह क्या?
RSMSSB के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि बोर्ड चाहता था कि इतनी बड़ी संख्या में उम्मीदवारों की परीक्षा एक ही दिन में हो। इससे नॉर्मलाइजेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी, जो कई बार बहु-दिवसीय परीक्षाओं में अपनाई जाती है। इसीलिए बोर्ड ने 2 नवंबर 2025 को परीक्षा कराने का निर्णय लिया। यह फैसला उम्मीदवारों के हित में लिया गया है, ताकि सभी को समान अवसर मिले।
नौकरी और सैलरी का मौका
परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-6 के आधार पर सैलरी मिलेगी। लेकिन, राजस्थान सरकार के नियमों के मुताबिक, पहले दो साल तक उन्हें प्रोबेशन पीरियड में काम करना होगा। इस दौरान वे ग्रामीण विकास के क्षेत्र में अपने कौशल को और निखार सकेंगे।
एडमिट कार्ड का इंतजार
उम्मीदवारों को अब एडमिट कार्ड के लिए अक्टूबर 2025 के आखिरी हफ्ते तक इंतजार करना होगा। बोर्ड ने साफ किया है कि एडमिट कार्ड उसी समय जारी होंगे। तब तक उम्मीदवारों को सलाह है कि वे अपनी पढ़ाई पर फोकस करें और आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट्स चेक करते रहें।