RPSC सदस्य मंजू शर्मा का इस्तीफा:लेटर में किया बड़ा खुलासा; कोर्ट ने भी लगाए थे गंभीर आरोप

मंजू शर्मा ने 2021 SI भर्ती पेपर लीक मामले में राजस्थान हाईकोर्ट की टिप्पणियों के बाद RPSC सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने आयोग की गरिमा और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया।

Sep 1, 2025 - 19:08
Sep 1, 2025 - 19:11
RPSC सदस्य मंजू शर्मा का इस्तीफा:लेटर में किया बड़ा खुलासा; कोर्ट ने भी लगाए थे गंभीर आरोप

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की सदस्य मंजू शर्मा ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। यह कदम 2021 की सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा में पेपर लीक और अनियमितताओं के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट की कड़ी टिप्पणियों के बाद उठाया गया है। मंजू शर्मा, जो प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास की पत्नी हैं, ने अपने इस्तीफे में आयोग की गरिमा और निष्पक्षता को सर्वोपरि बताया।

इस्तीफे की वजह: पारदर्शिता पर सवाल और हाईकोर्ट की फटकार

2021 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार के दौरान आयोजित SI भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली और पेपर लीक के आरोप सामने आए थे। राजस्थान हाईकोर्ट ने हाल ही में इस भर्ती को रद्द करते हुए RPSC के कुछ सदस्यों पर गंभीर सवाल उठाए। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि आयोग के कुछ सदस्यों ने पेपर लीक में भूमिका निभाई, जिससे माफियाओं ने सैकड़ों अभ्यर्थियों को लीक हुए पेपर बेचे और डमी उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल किया।

हाईकोर्ट के जस्टिस समीर जैन ने सुनवाई के दौरान तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा, “घर के भेदियों ने ही लंका ढहा दी।” उनका इशारा RPSC के उन छह सदस्यों की ओर था, जिनमें मंजू शर्मा का नाम भी शामिल था। कोर्ट ने यह भी उल्लेख किया कि आयोग के पूर्व अध्यक्ष सहित कुछ सदस्यों ने भर्ती प्रक्रिया में अनुचित प्रभाव डाला। इस घोटाले ने न केवल भर्ती की निष्पक्षता को ठेस पहुंचाई, बल्कि हजारों मेहनती अभ्यर्थियों के भविष्य को भी खतरे में डाल दिया।

मंजू शर्मा का बयान: “मैंने हमेशा ईमानदारी से काम किया”

मंजू शर्मा ने अपने इस्तीफे में राज्यपाल को संबोधित करते हुए लिखा कि उन्होंने अपने पूरे कार्यकाल और निजी जीवन में पारदर्शिता और ईमानदारी का पालन किया। उन्होंने कहा, “गत दिनों एक भर्ती प्रक्रिया में उत्पन्न विवाद के कारण मेरी व्यक्तिगत प्रतिष्ठा और आयोग की गरिमा प्रभावित हुई है। मेरे खिलाफ किसी भी जांच एजेंसी में कोई मामला लंबित नहीं है, न ही मुझे कभी किसी प्रकरण में अभियुक्त माना गया। फिर भी, सार्वजनिक जीवन में शुचिता को सर्वोच्च मानते हुए, मैं स्वेच्छा से RPSC के सदस्य पद से इस्तीफा दे रही हूं।”

नियुक्ति से लेकर इस्तीफे तक: चर्चा में रहीं मंजू शर्मा

मंजू शर्मा को तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने RPSC का सदस्य नियुक्त किया था। उनकी नियुक्ति उस समय भी सुर्खियों में रही थी, क्योंकि वह मशहूर कवि और लेखक कुमार विश्वास की पत्नी हैं। अब पेपर लीक मामले में उनका नाम सामने आने के बाद उनकी नियुक्ति पर नए सिरे से सवाल उठने लगे हैं। इस पूरे प्रकरण ने RPSC की विश्वसनीयता और भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता पर गहरी चोट पहुंचाई है।

Yashaswani Journalist at The Khatak .