राजस्थान इन दिनों लू की चपेट में है। आज भी प्रदेश के 4 जिलों  में रेड अलर्ट है (बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू) वहीं 3 जिलों  में ऑरेंज अलर्ट है (झुंझुनूं, नागौर, जोधपुर) ....

मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि भीषण गर्मी से 25 मई के बाद राहत मिलने की उम्मीद है। नौतपा के दिनों में 25-26 मई से अरब सागर में एक बड़ा वेदर सिस्टम एक्टिव होगा। जिससे प्रदेश में भी गर्मी से राहत देखने को मिल सकती है । जिसके प्रभाव से तीन-चार दिन तक राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में आंधी-बारिश होने की संभावना है।

May 22, 2025 - 19:55
May 22, 2025 - 19:57
राजस्थान इन दिनों लू की चपेट में है। आज भी प्रदेश के 4 जिलों  में रेड अलर्ट है (बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू) वहीं 3 जिलों  में ऑरेंज अलर्ट है (झुंझुनूं, नागौर, जोधपुर) ....

राजस्थान इन दिनों लू की चपेट में है। आज भी प्रदेश के 4 जिलों  में रेड अलर्ट है (बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू) वहीं 3 जिलों  में ऑरेंज अलर्ट है (झुंझुनूं, नागौर, जोधपुर) ....


मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि भीषण गर्मी से 25 मई के बाद राहत मिलने की उम्मीद है। नौतपा के दिनों में 25-26 मई से अरब सागर में एक बड़ा वेदर सिस्टम एक्टिव होगा। जिससे प्रदेश में भी गर्मी से राहत देखने को मिल सकती है । जिसके प्रभाव से तीन-चार दिन तक राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में आंधी-बारिश होने की संभावना है।


 इधर, बुधवार को  राजस्थान के तीन शहर (श्रीगंगानगर, पिलानी और चूरू) देश के टॉप-5 गर्म शहरों में रहे।
श्रीगंगानगर में दिन का तापमान 47.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। वहीं, धौलपुर में आंधी से गिरे पेड़ के नीचे दबने से एक महिला की मौत हो गई।
वहीं आपको बता दे मौसम को देखते हुए राजस्थान के कुछ जिलों में येलो अलर्ट भी मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया है (अलवर ,दौसा ,भरतपुर,धौलपुर , करौली, सवाई माधोपुर, बूंदी , कोटा, बारां, भीलवाड़ा , उदयपुर, प्रतापगढ़ , डूंगरपुर , बांसवाड़ा,राजसमंद और सिरोही शामिल है ।
हालिया स्थिति की बात की जाए तो आज दोपहर बाद से कुछ जगहों पर मौसम में बदलाव भी आया है और आज उदयपुर में अधिकतम तापमान 37 डिग्री रहा है और साथ ही उदयपुर में दोपहर के बाद बादल भी देखने को मिले है । बता दे मौसम विभाग ने उदयपुर में येलो अलर्ट जारी किया है । 
वहीं जैसलमेर में भीषण गर्मी , लू देखने को मिलनी ,बाजार सुने सड़कों पर आवागमन ना के बराबर और पारा 45 डिग्री को छुता हुआ दिखा ।
वहीं बात करे चोमू में तो देर रात अंधड़ देखने को मिलने जिसके बाद पारा में भी काफी गिरावट देखने को मिली जिससे गर्मी से राहत भी लोगों में देखने को मिली ...

Ashok Shera "द खटक" एडिटर-इन-चीफ