बाड़मेर में पाकिस्तानी घुसपैठिया पकड़ा गया: गायों के बाड़े में छुपकर बैठा था, BSF ने दबोचा
राजस्थान के बाड़मेर में पाकिस्तान का 24 साल का हिन्दाल नामक युवक रात में तारबंदी पार कर 200 मीटर अंदर घुस आया। गायों के बाड़े में छुपा था, सुबह बीएसएफ ने पकड़ लिया और सेड़वा पुलिस के हवाले कर दिया।
बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक बार फिर घुसपैठ का मामला सामने आया है। बुधवार सुबह सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक 24 वर्षीय पाकिस्तानी नागरिक को उस समय पकड़ लिया जब वह रात के अंधेरे में तारबंदी पार करके भारतीय क्षेत्र में करीब 200 मीटर अंदर तक घुस आया था। हैरानी की बात यह है कि घुसपैठिया खुद को छुपाने के लिए एक गायों के बाड़े में जाकर बैठ गया था।घटना का
स्थान और समय; मामला बाड़मेर जिले के दीपला बीओपी (बॉर्डर आउट पोस्ट) की ढाणी क्षेत्र का है। यह इलाका पाकिस्तान के सिंध प्रांत की सीमा से सटा हुआ है। पाकिस्तानी घुसपैठिया मंगलवार-बुधवार की रात करीब 2-3 बजे के बीच अंधेरे का फायदा उठाकर तारबंदी काटकर या किसी तरह पार करके भारतीय सीमा में दाखिल हुआ। वह सीमा से लगभग 200 मीटर अंदर तक आ गया और स्थानीय लोगों के एक गौशाला/गायों के बाड़े में छुपकर बैठ गया।
BSF की सतर्कता से पकड़ा गया; बुधवार सुबह गश्त के दौरान BSF जवानों को संदिग्ध हलचल दिखी। जब उन्होंने बाड़े की तलाशी ली तो वहाँ एक युवक छुपा हुआ मिला। जवानों ने तुरंत उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम हिन्दाल पुत्र बरसा, उम्र 24 वर्ष बताया। उसका पता पाकिस्तान के सिंध प्रांत के थरपारकर जिले की तहसील छाछरो के गाँव नयातला बताया गया है।
पुलिस को सौंपा गया; प्रारंभिक पूछताछ के बाद BSF ने पाकिस्तानी नागरिक को सेड़वा थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय सीमा में अवैध घुसपैठ सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आगे की जाँच खुफिया एजेंसियों और BSF की संयुक्त टीम कर रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वह अकेले आया था या कोई और भी उसके साथ था। साथ ही उसका मकसद भी जांच का विषय है।
सीमा पर बढ़ती घुसपैठ की कोशिशें; पिछले कुछ महीनों में राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर और श्रीगंगानगर सेक्टर में पाकिस्तान से अवैध घुसपैठ की कोशिशें बढ़ी हैं। ज्यादातर मामले में गरीबी, बेहतर रोजगार की तलाश या रिश्तेदारों से मिलने की मंशा सामने आती है, लेकिन खुफिया एजेंसियां किसी बड़े आतंकी मंसूबे से भी इनकार नहीं करतीं। BSF ने इस साल अब तक दर्जनों पाकिस्तानी घुसपैठियों को पकड़ा है और कई को वापस पाकिस्तान बॉर्डर पर धकेल दिया है।