बाड़मेर में आपसी रंजिश के चलते शादी समारोह में आए व्यक्ति पर डंडों और लाठी से हमला, कैंपर से बदमाशों ने फॉरच्यूनर को डैमेज किया
बाड़मेर के शिव थाना इलाके के उंडू गांव में शादी समारोह में जा रहे ट्रेवल्स एजेंसी के मालिक पर बोलेरो पिकअप में आए बदमाशों ने हमला कर दिया। फॉर्च्यूनर को घेरकर लाठी व डंडों से फॉरच्यूनर में बैठे शेर खान और उसके साथियों पर हमला बोल दिया।

बाड़मेर के शिव थाना इलाके के उंडू गांव में शादी समारोह में जा रहे ट्रेवल्स एजेंसी के मालिक पर बोलेरो पिकअप में आए बदमाशों ने हमला कर दिया। फॉर्च्यूनर को घेरकर लाठी व डंडों से फॉरच्यूनर में बैठे शेर खान और उसके साथियों पर हमला बोल दिया।
हमले में फॉर्च्यूनर सवार शेर खान और उसके साथी के हाथ-पैर तोड़ दिए, जिन्हें इलाज के लिए जोधपुर रेफर किया गया है।मामला बाड़मेर के शिव थाना इलाके के उण्डू का मंगलवार सुबह 11 बजे का है। करीब 20 मिनट तक चले इस घटनाक्रम में मारपीट हुई ऐसे में बाजार में खड़े लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। घटना के अलग-अलग तीन वीडियो सामने आए हैं।
दरअसल एक साल पहले दांतल गांव की एक लड़की का रिश्ता ऊंडु में किया हुआ था।लेकिन किसी कारणवश परिवार ने यह रिश्ता फलसूंड में करके वहां पर निकाह कर दिया।
इसके बाद इस मामले को लेकर पिछले साल ईद के मौके पर भी आपसी लड़ाई और विवाद भी हुआ था जिसके चलते लड़ाई के दौरान अनजाने में एक व्यक्ति की गाड़ी के नीचे दबने से मौत भी हुई थी।
इसके बाद आज ऊंडु में एक निकाह कार्यक्रम में फलसूंड के रहने वाले शेर खान और उसके साथी फॉरच्यूनर गाड़ी में बैठेकर उंडू गए थे जहां पर दूसरे पक्ष द्वारा शेर खान की गाड़ी पर कैंपर गाड़ी द्वारा तोड़ फोड़ की गई । इसके बाद फॉरच्यूनर में बैठे शेर नखान पर कुछ लोगों द्वारा लाठी और डंडों से हमला करके घायल कर दिया गया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शेर खान और नवाब खान के बीच पिछले 1 साल से आपसी रंजिश चल रही है। इसको लेकर नवाब खान निवासी उण्डू सहित अन्य लोगों ने हमला किया है।