केंद्रीय मंत्री शेखावत का बयान: एसआई भर्ती रद्द नहीं, दोषियों को सजा और राजनीति में मर्यादा जरूरी
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जैसलमेर में कहा कि राजनीति में भाषा मर्यादित होनी चाहिए और कांग्रेस की गलत नीतियों ने देश को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने एसआई भर्ती रद्द करने के बजाय दोषियों को सजा देने और राजस्थान के लिए जल्द पानी की नई व्यवस्था करने का भरोसा जताया।

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रविवार को जैसलमेर सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान राजनीति और सामाजिक क्षेत्रों में भाषा के प्रयोग पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि भाषा का उपयोग हमेशा मर्यादा और शिष्टता के साथ होना चाहिए, खासकर तब जब कोई खुद को संविधान का रक्षक बताता हो। शेखावत ने विपक्षी नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि असंवैधानिक भाषा का उपयोग न केवल लाखों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि उनका चरित्र और दृष्टिकोण कैसा है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, "मां चाहे किसी की भी हो, वह सभी के लिए सम्माननीय है। राहुल गांधी जैसे नेताओं को लगता है कि वे संवैधानिक मर्यादाओं और कानूनों से ऊपर हैं, लेकिन हमारा संकल्प है कि देश को विकास की राह पर ले जाएं। भगवान उन्हें सदबुद्धि दे।"
एसआई भर्ती रद्द करने पर सवाल
एसआई भर्ती रद्द होने के मामले में शेखावत ने स्पष्ट किया कि कोर्ट ने इस मुद्दे को राज्य सरकार के विवेक पर छोड़ा है। उन्होंने कहा कि पूरी भर्ती को रद्द करने के बजाय दोषियों को सजा देना ज्यादा उचित होगा। "कुछ लोगों की गलतियों की सजा मेहनती और योग्य युवाओं को नहीं मिलनी चाहिए। वर्षों की मेहनत और ट्रेनिंग के बाद उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ ठीक नहीं है।" उन्होंने भरोसा जताया कि राज्य सरकार इस मामले की गहन समीक्षा कर जल्द ही स्थिति स्पष्ट करेगी, ताकि योग्य अभ्यर्थियों को न्याय मिल सके।
कांग्रेस की हार का ठीकरा दूसरों पर फोड़ने की आदत
कांग्रेस द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए वोटों से संबंधित आरोपों का जवाब देते हुए शेखावत ने कहा कि हार का ठीकरा दूसरों पर फोड़ना कांग्रेस की पुरानी आदत है। "हर चुनाव के बाद वे या तो ईवीएम को दोष देते हैं या फिर चुनाव आयोग जैसे संवैधानिक संस्थानों पर सवाल उठाते हैं। यह संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने का प्रयास है, जो देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण साबित हो सकता है।"
जल संकट और कांग्रेस की नीतियों पर प्रहार
केंद्रीय मंत्री ने झेलम, चिनाब और सिंधु नदियों के पानी के बंटवारे को लेकर कांग्रेस की तत्कालीन सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि 1960 में कांग्रेस सरकार ने इन नदियों का 80 प्रतिशत पानी पाकिस्तान को दे दिया, जिससे राजस्थान के किसानों के साथ अन्याय हुआ। "65 सालों तक यह घाव गहराता रहा, लेकिन अब हम इस पर मरहम लगाने का काम कर रहे हैं। जल्द ही ऐसी व्यवस्था होगी, जिससे राजस्थान, खासकर पश्चिमी राजस्थान को इसका बड़ा लाभ मिलेगा।"
ट्रंप सरकार के टैरिफ पर अडिग रुख
अमेरिका की ट्रंप सरकार द्वारा भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने के सवाल पर शेखावत ने कहा कि मोदी सरकार भारत के हितों की रक्षा के लिए किसी के दबाव में नहीं झुकेगी। "हम भारत के किसानों, मछुआरों और कुटीर उद्योगों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अपनी गुणवत्ता को बेहतर करेंगे और लागत को कम करेंगे, ताकि वैश्विक बाजार में भारत के लिए नए अवसर खुलें।"
विकास के लिए संकल्पबद्ध
शेखावत ने अपने संबोधन में बार-बार देश के विकास और संवैधानिक मर्यादाओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य देश को प्रगति के पथ पर ले जाना है, और इसके लिए सभी को मिलकर काम करना होगा।