"चरित्रहीन को कोई जगह नहीं, पार्टी का निर्णय जांच का विषय": सांसद बेनीवाल ने मेवाराम जैन की कांग्रेस वापसी पर उठाए सवाल

*'चरित्रहीन की कोई जगह नहीं, कहीं न कहीं पार्टी को समझने में चूक:* पूर्व विधायक की ज्वांइन पर सांसद बोले- होर्डिंग्स लोगों की विचार धारा थी यह एक जांच का विषय है। बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा सांसद ऊम्मेदाराम बेनीवाल ने बाड़मेर पूर्व विधायक मेवाराम जैन की कांग्रेस वापसी पर बोले की यह पार्टी का निर्णय है जिस तरह मेवाराम की वापसी पर लोगों का व्यू नजरिया सामने आ रहा है इससे साफ जाहिर है कि लोगों की क्या भावना है। इसके बारे में मुझे कहने की आवश्यकता नहीं है लेकिन पार्टी और जन भावना की कदर सबको करनी चाहिए अर्थात बेनीवाल ने कहा कि चरित्रहीन की कहीं भी जगह नहीं है पार्टी या परिवार कहीं भी नहीं। पार्टी को इस विचार पर समझने में कहीं ना कहीं चुप हो गई है। इसके बारे में पार्टी के बड़े नेता ही जाने यह निर्णय उन्हीं का है। बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा सांसद उमेदाराम बेनीवाल जैसलमेर के ओरण गोचर संरक्षण समिति जैसलमेर की ओर से कलेक्ट्रेट के सामने 19 दिन से जारी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर पहुंचे और बोले हमारा पूर्ण सहयोग है। सांसद ने सरकार से मांग रखी की धरने पर बैठे लोगों की आवाज को गंभीरता से सुना जाए। ज्वाइन पर महिला विचलित होगी, लेकिन सांसद बोले विचलन तो सब होंगे चाहे पुरुष हो या महिलाएं चाहे पक्ष का हो या विपक्ष का। उनका मानना है कि सबका नजरिया अलग होता है एक ही नजरिए से पार्टियां नहीं चलती है, इस निर्णय को पार्टी ने सोच समझ के लिया होगा। पार्टी का निर्णय सर्वमान्य होगा। होर्डिग्स पर सांसद बोले की यह दृश्य सभी ने देखा होगा यह लोगों की भावना थी लेकिन इस मामले की पूरी जांच पड़ताल पुलिस कर रही है यह तो जांच पड़ताल के बाद ही पता चलेगा।

Oct 5, 2025 - 12:20
"चरित्रहीन को कोई जगह नहीं, पार्टी का निर्णय जांच का विषय": सांसद बेनीवाल ने मेवाराम जैन की कांग्रेस वापसी पर उठाए सवाल