पानी की डिग्गी में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत, देर रात रेस्क्यू कर निकाला बाहर
सीकर के परडोली बड़ी गांव में फार्म पोंड में डूबने से दो बच्चों, जितेंद्र (14) और कृष्णा (11) की मौत। सिविल डिफेंस ने 20-25 मिनट के रेस्क्यू ऑपरेशन में शव निकाले। पोस्टमार्टम आज होगा।

सीकर, 05 जून 2025: सीकर जिले के परडोली बड़ी गांव में बुधवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में खेत में बने फार्म पोंड में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। मृतक बच्चों की पहचान मंगलूना निवासी जितेंद्र (14 वर्ष, पुत्र किशोर, जाति भोपा) और कृष्णा (11 वर्ष, पुत्र प्रकाश, जाति भोपा) के रूप में हुई है।
घटना का विवरण:
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चे खेतों में जुताई का काम करने वाले परिवार से थे। बुधवार शाम को वे परडोली बड़ी के एक खेत में बनी तारबंदी को तोड़कर फार्म पोंड में नहाने गए। देर शाम तक जब बच्चे घर नहीं लौटे, तो परिजनों और ग्रामीणों ने उनकी तलाश शुरू की। तलाश के दौरान बच्चों के कपड़े पोंड के पास मिले और उनके शव पानी में तैरते दिखाई दिए। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना सिविल डिफेंस टीम और सदर थाना पुलिस को दी।
रेस्क्यू ऑपरेशन:
सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची। सिविल डिफेंस एक्सपर्ट कैलाश मीणा ने बताया कि बुधवार रात करीब 8:30 बजे सीकर कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी मिली। चीफ वार्डन मदन सिंह कुड़ी के नेतृत्व में सिविल डिफेंस की टीम ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। कैलाश मीणा और तैराक रामस्वरूप रणवां के साथ अन्य सदस्यों ने 20-25 मिनट तक चले सर्च ऑपरेशन में दोनों बच्चों के शवों को पोंड से बाहर निकाला और जिला प्रशासन को सौंप दिया।
रेस्क्यू टीम:
रेस्क्यू ऑपरेशन में विनोद गोदारा, बिजेंद्र ढाका, रियाजुदीन तागला, प्रदीप कुमावत, अंकुर लाखींवाल, हितेश शर्मा, सुभाष ढाका, सद्दाम हुसैन सहित सिविल डिफेंस के अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
आगे की कार्रवाई:
दोनों बच्चों के शवों को सीकर के एसके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां आज (05 जून 2025) को पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस और प्रशासन मामले की जांच में जुटे हैं। यह हादसा क्षेत्र में गहरे शोक का कारण बना है।