"लूणी नदी की कातिल रपट: बालोतरा में दंपति की दर्दनाक मौत, बच्चे की तलाश में जुटा प्रशासन"

बालोतरा: लूणी नदी की रपट पर फिर दिल दहला देने वाला हादसा, बाइक सवार दंपति की डूबने से दर्दनाक मौत, बच्चे की तलाश तेजबाड़मेर, 4 अक्टूबर 2025: राजस्थान के बाड़मेर जिले के बालोतरा क्षेत्र में लूणी नदी की रपट पर एक बार फिर मौत का साया मंडराया है। जसोल की ओर जा रही एक बाइक पर सवार दंपति पानी के तेज बहाव में बह गया, जिससे पति-पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दंपति के साथ मौजूद उनका छोटा बच्चा भी नदी में बह गया, जिसकी तलाश अभी जारी है। यह घटना उसी स्थान पर घटी है, जहां मात्र एक माह पूर्व एक बोलेरो गाड़ी बहने से छह लोगों की जान जा चुकी थी। स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई है और प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगने लगे हैं।हादसे की पूरी कथा: कैसे हुई यह त्रासदी?शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे बाड़मेर जिले के सरली सांजटा गांव के निवासी एक दंपति—जिनकी पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है—अपने छोटे बच्चे के साथ बाइक पर सवार होकर बालोतरा से जसोल माता राणी भटियाणी मंदिर दर्शन के लिए निकले थे। रास्ते में लूणी नदी की जसोल रपट (कॉज-वे) को पार करते समय अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया। मानसून के बाद भी जारी बारिश और ऊपरी क्षेत्रों से बहकर आया पानी नदी को उफान पर ला रहा था। बाइक सवार दंपति जैसे ही रपट पर पहुंचे, तेज बहाव ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक पानी की धारा में बहने लगी और दंपति तथा बच्चा नदी के गहराई में समा गए। स्थानीय लोग चीख-पुकार सुनकर दौड़े, लेकिन तेज बहाव के कारण कोई कुछ कर पाया। कुछ देर बाद सिविल डिफेंस की टीम और स्थानीय तैराकों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद दंपति के शव नदी से बाहर निकाले जा सके, लेकिन बच्चे का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। गोताखोरों की टीम नदी के तलाशी अभियान में जुटी हुई है।।

Oct 4, 2025 - 17:23