शराब के नशे में ट्रक ड्राइवर की लापरवाही, हादसा टला, तीन डिटेन

बाड़मेर में नेशनल हाईवे 68 पर शराबी ट्रक ड्राइवर की लापरवाही से हादसा टला, पुलिस ने ट्रक जब्त कर ड्राइवर समेत तीन लोगों को डिटेन किया। पूछताछ जारी है।

Jul 31, 2025 - 18:50
शराब के नशे में ट्रक ड्राइवर की लापरवाही, हादसा टला, तीन डिटेन

बाड़मेर जिले के नेशनल हाईवे 68 पर मंगलवार देर रात एक शराबी ट्रक ड्राइवर की लापरवाही से बड़ा हादसा टल गया। धोरीमन्ना से चीनी के कट्टों से भरा ट्रक बाड़मेर की ओर लहराते हुए आ रहा था। स्थानीय लोगों ने बोर चारणान टोल पर ड्राइवर को रुकने और ट्रक साइड में खड़ा करने को कहा, मगर उसने बहस कर वहां से गाड़ी भगा दी। इस दौरान एक स्कूली बस और एम्बुलेंस को हाईवे से नीचे उतारना पड़ा, जिससे बड़ा हादसा टल गया। जागरूक नागरिकों की सूचना पर पुलिस ने कुशल वाटिका के पास बायपास पर बोलेरो कैंपर खड़ी कर ट्रक को रोकने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर ने रॉन्ग साइड से गाड़ी दौड़ाने की कोशिश की। बड़ी मुश्किल से पुलिस ने ट्रक को संचल फोर्ट एरिया में रोका। एएसआई सांवलाराम ने बताया कि ड्राइवर समेत तीन लोगों को डिटेन किया गया है और ट्रक जब्त कर लिया गया। प्रारंभिक जांच में ड्राइवर के शराब पीने की बात सामने आई है। पुलिस इंटरसेप्टर और स्थानीय लोगों ने मिलकर तेज रफ्तार ट्रक का पीछा किया। फिलहाल तीनों से पूछताछ जारी है।

Yashaswani Journalist at The Khatak .