"किसानों के मसीहा श्री रामेश्वर डूडी को हरीश चौधरी की भावपूर्ण श्रद्धांजलि"

वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री रामेश्वर डूडी को भावभीनी श्रद्धांजलिबीकानेर, 4 अक्टूबर 2025: आज बीकानेर में वरिष्ठ कांग्रेस नेता, किसानों के प्रबल समर्थक और सच्चे जननेता श्री रामेश्वर डूडी की अंतिम यात्रा में शामिल होकर AICC मध्यप्रदेश प्रभारी एवं बायतु विधायक श्री हरीश चौधरी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री डूडी के निधन को एक अपूरणीय क्षति बताते हुए चौधरी ने कहा कि उनका व्यक्तिगत रूप से उनसे गहरा आत्मीय जुड़ाव था। श्री रामेश्वर डूडी ने छात्र राजनीति से अपने करियर की शुरुआत की और देश की सबसे बड़ी पंचायत, संसद तक, किसानों, गरीबों और समाज के कमजोर वर्गों की आवाज को बुलंद किया। उन्होंने सड़क से लेकर सदन तक, मुद्दों पर आधारित राजनीति की और किसानों की कर्जमाफी, मजदूरों और आमजन के अधिकारों के लिए निरंतर संघर्ष किया। कांग्रेस संगठन को मजबूत करने और किसान आंदोलनों को दिशा देने में उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा।श्री चौधरी ने उनकी पार्थिव देह पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि दुख की इस घड़ी में परिवार को शक्ति मिले और दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान हो। हरीश चौधरी, AICC मध्यप्रदेश प्रभारी एवं विधायक- बायतु

Oct 4, 2025 - 19:08
Oct 4, 2025 - 19:13
"किसानों के मसीहा श्री रामेश्वर डूडी को हरीश चौधरी की भावपूर्ण श्रद्धांजलि"