बाड़मेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: एक साल से फरार रेप और मारपीट के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
राजस्थान के बाड़मेर जिले के बीजराड़ पुलिस ने एरिया डोमिनेशन के चलते अलग-अलग कार्यवाहियों के तहत दो अलग-अलग आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें मोहन सिंह बीते 1 साल से फरारी काट रहा है जिसके रीको थाना और बालोतरा सिवाना थाने में मामले दर्ज है। ओर जोगाराम रेप मामले में फरार था। चौहटन डीएसपी मदन सिंह के सुपरविजन में बीजराड़ थाना अधिकारी मगाराम के नेतृत्व में एक टीम बनाई। टीम ने बालोतरा पॉक्सो कोर्ट के तहत जारी अरेस्ट वारंट पर जोगेंद्र और जोगाराम पुत्र रामाराम निवासी बिढाणीयों की ढाणी बीजराड़ को गिरफ्तार किया। जो 1 साल से फरार था इस पर रेप केस का मामला दर्ज था।
इसी तरह बीएससी 2023 और एससी एसटी एक्ट के तहत पुलिस थाना रीको बाड़मेर ने मोहन सिंह पुत्र उम्मेदसिंह निवासी बीढाणीयो की ढाणी बीजराड़ को रविवार को गिरफ्तार किया जिस पर बालोतरा सिवान थाना क्षेत्र तथा रीको थाना क्षेत्र में मामले दर्ज थे।
दोनों के खिलाफ दो-दो मामले दर्ज है जोगाराम के खिलाफ रीको थाना बाड़मेर में रेप केस तथा गंगानगर में एनडीपीएस एक्ट दर्ज है। तथा मोहन सिंह के खिलाफ मारपीट के 2 मामले दर्ज है जिसमें एक रीको थाना तथा दूसरा बालोतरा सिवाना थाना में दर्ज है। इस कार्रवाई को पूरा करने से स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति जागरूकता उभरती नजर आई।