नदी किनारे मासूम का आंसू: नवजात बच्ची को लावारिस छोड़ने की दिल दहलाने वाली घटना

बांसवाड़ा के अगरपुरा में माही नदी के पुल के नीचे 4 दिन की नवजात बच्ची को लावारिस छोड़ा गया। पुलिस ने बच्ची को सुरक्षित सीएचसी पहुंचाया और परिजनों की तलाश शुरू की।

Jul 6, 2025 - 14:35
नदी किनारे मासूम का आंसू: नवजात बच्ची को लावारिस छोड़ने की दिल दहलाने वाली घटना

बांसवाड़ा जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। शनिवार दोपहर करीब 12 बजे अगरपुरा इलाके में माही नदी के पुल के नीचे एक चार दिन की नवजात बच्ची को लावारिस हालत में छोड़ दिया गया। बारिश के पानी में पड़ी मासूम के रोने की आवाज सुनकर राहगीर रुके और नजदीक जाकर देखने पर दंग रह गए।

राहगीरों ने तुरंत गढ़ी थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) मौके पर पहुंचे और बच्ची को अपने कब्जे में लिया। उसे तत्काल परतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया। सीएचसी के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बताया कि बच्ची लगभग 3 से 4 दिन की है और उसका वजन 3.5 से 3.75 किलोग्राम है। फिलहाल बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है और निगरानी में रखी गई है। उसका स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक मेडिकल टेस्ट किए जा रहे हैं।

पुलिस की कार्रवाई

गढ़ी थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बच्ची के परिजनों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और अगरपुरा इलाके तथा नजदीकी गांवों में पूछताछ कर रही है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) के निर्देश पर एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया है, जो चिकित्सा विभाग के सहयोग से मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है।

पुलिस ने बताया कि बच्ची के पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद उसे बालिका गृह भेजा जाएगा, जहां उसकी उचित देखभाल और सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।

Yashaswani Journalist at The Khatak .