खुली जीप में राहुल-प्रियंका-तेजस्वी का जोरदार रोड शो, सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब

राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के 10वें दिन सुपौल से मधुबनी तक रोड शो हुआ, जिसमें प्रियंका गांधी, तेजस्वी यादव और अन्य नेता शामिल रहे। जनता का जोश और 'वोट चोर-गद्दी छोड़' के नारे गूंजे।

Aug 26, 2025 - 13:26
खुली जीप में राहुल-प्रियंका-तेजस्वी का जोरदार रोड शो, सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब

बिहार में महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा ने मंगलवार को अपने 10वें दिन सुपौल से जोरदार शुरुआत की। इस बार कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी काफिले में शिरकत की, जिससे कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह की लहर दौड़ गई। एक दिन के ब्रेक के बाद यात्रा सुपौल के हुसैन चौक से शुरू हुई और कोसी महासेतु के रास्ते NH-27 होते हुए मधुबनी पहुंची। इस दौरान हजारों की भीड़ ने 'वोट चोर-गद्दी छोड़' के नारे लगाए, जबकि प्रियंका गांधी ने हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया।

बड़े नेताओं का जमावड़ा, तेजस्वी ने NDA पर साधा निशाना

यात्रा में प्रियंका गांधी के अलावा तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव, और माले नेता दीपंकर भट्टाचार्य जैसे दिग्गज शामिल रहे। खुली जीप में राहुल, प्रियंका और तेजस्वी ने एकसाथ रोड शो किया, जिसे देखने के लिए सड़कों पर समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा।

पटना से सुपौल रवाना होने से पहले तेजस्वी यादव ने कहा,

"यात्रा को लेकर जनता में जबरदस्त उत्साह है। लोगों का प्यार और समर्थन महागठबंधन को मिल रहा है, जिससे NDA के लोग बेचैन हैं। हम पहले भी कह चुके हैं कि NDA का मतलब है 'नहीं देंगे अधिकार'।"

सुपौल से मधुबनी तक का सफर

सुपौल में यात्रा सुबह 9 बजे हुसैन चौक से शुरू हुई। राहुल गांधी हेलीकॉप्टर से आईटीआई कॉलेज हेलीपैड पर उतरे और सड़क मार्ग से रोड शो स्थल पहुंचे। करीब चार किलोमीटर लंबा यह रोड शो हुसैन चौक से थाना चौक, महावीर चौक, लोहियानगर चौक और गौरवगढ़ होते हुए डिग्री कॉलेज पर खत्म हुआ। इस दौरान सड़कों पर कांग्रेस और महागठबंधन के झंडे लहराते दिखे। ड्रोन व्यू में हजारों की भीड़ साफ नजर आई।

सुपौल में काफिला करीब तीन घंटे रहा। इसके बाद यात्रा मधुबनी जिले में प्रवेश की, जहां 74 किलोमीटर लंबी पदयात्रा प्रस्तावित है। यह पहला मौका है जब राहुल और प्रियंका इस यात्रा में एकसाथ शामिल हुए।

मधुबनी में जनसभा और सामाजिक संवाद

मधुबनी में यात्रा दोपहर 12:30 बजे फुलपरास के लोहिया चौक पहुंची, जहां एक जनसभा का आयोजन हुआ। इसके बाद झिलमिल ढाबा पर लंच ब्रेक रखा गया। दोपहर 3:30 बजे सिजौलिया के दुर्गामंदिर परिसर में अति पिछड़ा सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें सामाजिक संवाद पर जोर दिया गया।

इसके बाद काफिला मोहना झंझारपुर, राजे चौक और सरिसवपाही रोड से गुजरते हुए शाम 7:30 बजे सकरी अंदर ब्रिज पर रुका। रात में राहुल गांधी सकरी में ही रुकेंगे। यात्रा इसके बाद दरभंगा जिले में प्रवेश करेगी।

जनता का जोश, NDA पर तंज

सुपौल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बनता था। सड़कों पर झंडे और बैनर लिए लोग नारे लगाते दिखे। ड्रोन व्यू में यह नजारा किसी उत्सव से कम नहीं था। तेजस्वी यादव ने NDA पर तंज कसते हुए कहा कि जनता का यह प्यार और समर्थन महागठबंधन की ताकत है।

Yashaswani Journalist at The Khatak .