सेंट्रल जेल में बंदी के पास बिस्तर के नीचे छिपाया मोबाइल बरामद, पुलिस ने शुरू की जांच
सेंट्रल जेल में बंदी जयसिंह सैनी के पास तलाशी में मोबाइल और सिमकार्ड बरामद हुआ। पुलिस ने लालकोठी थाने में FIR दर्ज कर जांच शुरू की।

राजस्थान की राजधानी जयपुर की सेंट्रल जेल में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी के पास से मोबाइल फोन और सिमकार्ड बरामद हुआ है। जेल प्रशासन ने तलाशी के दौरान यह खुलासा किया और मामले में लालकोठी थाने में FIR दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने मोबाइल और सिमकार्ड को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
तलाशी में खुला राज, संदिग्ध हरकतों ने पकड़वाया
जानकारी के मुताबिक, नागौर के कोतवाली निवासी जयसिंह सैनी जयपुर सेंट्रल जेल के वार्ड नंबर-4, बैरिक नंबर-1 में बंद है। जयसिंह को बगरू थाना पुलिस ने किडनैपिंग के एक मामले में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेजा गया। शनिवार रात करीब 10 बजे जेल प्रशासन ने रूटीन सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान जयसिंह की हरकतें जेल कर्मियों को संदिग्ध लगीं। तलाशी लेने पर उसके बिस्तर के नीचे से एक चालू हालत में मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिसमें एक सिमकार्ड लगा था। इसके अलावा, एक टूटा हुआ सिमकार्ड भी मिला।
जेल प्रहरी ने दर्ज करवाई शिकायत
जेल प्रहरी पत्रवाहक गुर्जर ने रविवार दोपहर लालकोठी थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई। एसआई बन्ना लाल ने बताया कि जेल प्रशासन ने बरामद मोबाइल और सिमकार्ड को पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि जयसिंह के पास मोबाइल कहां से आया और इसका इस्तेमाल वह किस लिए कर रहा था।