लापता युवक की हत्या, सड़क किनारे टैंपो में मिला शव

लोडिंग टैंपो में 24 वर्षीय प्रथम सिंह की लाश मिली, दो दिन पहले हत्या के बाद हत्यारा शव को सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

Jul 30, 2025 - 11:54
लापता युवक की हत्या,  सड़क किनारे टैंपो में मिला शव

जयपुर के भट्टाबस्ती इलाके में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब अमान अली शाह नाले के पास सड़क किनारे खड़े एक लोडिंग टैंपो में 24 साल के प्रथम सिंह की लाश मिली। धौलपुर का रहने वाला प्रथम दुर्गापुरा के शांति नगर में परिवार के साथ रहता था और टैंपो चलाकर गुजारा करता था। वह 28 जुलाई की सुबह काम पर निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसे ढूंढने की बहुत कोशिश की, पर उसका फोन बंद था। पुलिस के मुताबिक, प्रथम की हत्या दो दिन पहले की गई थी और हत्यारा शव को ठिकाने लगाने के लिए मंगलवार रात टैंपो को सड़क पर छोड़कर फरार हो गया। भट्टाबस्ती थाना पुलिस ने FSL टीम की मदद से सबूत जुटाए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। शव सड़-गल चुका है, इसलिए चोट के निशान साफ नहीं हैं, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हत्या का तरीका पता चल सकता है। इस घटना से इलाके में डर का माहौल है और प्रथम के परिवार का बुरा हाल है। पुलिस ने जांच तेज कर दी है और जल्द ही हत्यारे को पकड़ने की बात कही है।

Yashaswani Journalist at The Khatak .