खेती-बाड़ी और मजदूरी कर बेटे को पढ़ाया हादसे ने छीना होनहार बेटा: गुजरात प्लेन क्रैश में बाड़मेर के MBBS छात्र जयप्रकाश की दर्दनाक मौत

अहमदाबाद में गुरुवार को एयर इंडिया के विमान क्रैश में बाड़मेर के 20 वर्षीय MBBS छात्र जयप्रकाश चौधरी की मौत हो गई। हादसे के वक्त वह बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल मैस में खाना खा रहा था। मलबा गिरने और 30% जलने से उसकी जान चली गई। जयप्रकाश ने नीट में 675 अंक लाकर 2023 में कॉलेज में दाखिला लिया था। उसके पिता धर्माराम ने कर्ज लेकर उसे पढ़ाया। परिवार शुक्रवार को बॉडी लेकर गांव पहुंचा, जहां शोक की लहर है। जिला प्रशासन और बीजेपी नेताओं ने परिवार को सांत्वना दी।बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने जयप्रकाश के पिता धर्माराम की CM भजनलाल शर्मा से बात करवाई। CM ने घटना पर दुख जताते हुए परिवार को सांत्वना दी।

Jun 13, 2025 - 18:26
Jun 13, 2025 - 19:07
खेती-बाड़ी और मजदूरी कर बेटे को पढ़ाया हादसे ने छीना होनहार बेटा: गुजरात प्लेन क्रैश में बाड़मेर के MBBS छात्र जयप्रकाश की दर्दनाक मौत

गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुए एक दर्दनाक विमान हादसे में बाड़मेर के 20 वर्षीय MBBS छात्र जयप्रकाश चौधरी की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब एयर इंडिया का एक विमान, जो अहमदाबाद से लंदन के गेटविक एयरपोर्ट जा रहा था, उड़ान भरने के दो मिनट बाद ही मेघाणी नगर में सिटी सिविल हॉस्पिटल और बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर क्रैश हो गया। जयप्रकाश इसी कॉलेज में MBBS की पढ़ाई कर रहा था।

हादसे के समय जयप्रकाश हॉस्टल के मैस में खाना खा रहा था। वह किचन में रोटी लेने गया था, तभी विमान किचन की दीवार से टकराया। मलबा गिरने से जयप्रकाश 30 प्रतिशत जल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मैस के बरामदे में खाना खा रहे अन्य छात्र भी घायल हुए। जयप्रकाश का मोबाइल धुएं और मलबे के कारण क्षतिग्रस्त हालत में मिला।

जयप्रकाश बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना उपखंड के बोर चारणान गांव का रहने वाला था। उसके ममेरे भाई मंगलाराम ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर परिवार गुरुवार देर रात अहमदाबाद पहुंचा। शुक्रवार दोपहर जयप्रकाश की बॉडी परिवार को सौंपी गई। शाम 5 बजे के करीब बॉडी गांव पहुंची, जहां माहौल गमगीन हो गया। जिला कलेक्टर टीना डाबी, एसपी नरेंद्र सिंह मीना सहित कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी जयप्रकाश के घर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी।

बाड़मेर बीजेपी जिलाध्यक्ष अनंत राम विश्नोई ने कहा, "यह घटना अत्यंत दुखद है। जयप्रकाश एक होनहार छात्र था। उसके पिता ने कड़ी मेहनत से उसे इस मुकाम तक पहुंचाया था। दुख की इस घड़ी में हम परिवार के साथ हैं।"

बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने जयप्रकाश के पिता धर्माराम की CM भजनलाल शर्मा से बात करवाई। CM ने घटना पर दुख जताते हुए परिवार को सांत्वना दी।

मंगलाराम ने बताया कि जयप्रकाश के पिता धर्माराम ने खेती-बाड़ी और मजदूरी कर बेटे को पढ़ाया। उसकी पढ़ाई के लिए कर्ज लेकर उसे कोटा में दो साल कोचिंग के लिए भेजा। जयप्रकाश ने नीट में 675 अंक हासिल कर 2023 में अहमदाबाद के प्रतिष्ठित बीजे मेडिकल कॉलेज में दाखिला लिया। उसके दूसरे साल के एग्जाम 16 जून से शुरू होने वाले थे।

मंगलाराम ने बताया कि हादसे से कुछ देर पहले जयप्रकाश लाइब्रेरी में अपने साथियों के साथ पढ़ रहा था। एक दोस्त ने उसे बाहर आम लाने के लिए कहा, लेकिन उसने मना कर दिया और मैस में खाना खाने चला गया। यह निर्णय उसके लिए अंतिम साबित हुआ।

यह हादसा न केवल जयप्रकाश के परिवार, बल्कि पूरे बाड़मेर जिले के लिए एक बड़ा झटका है। जयप्रकाश की मेहनत और लगन ने उसे एक उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जा रहा था, लेकिन इस त्रासदी ने सब कुछ छीन लिया।

Yashaswani Journalist at The Khatak .