"बाड़मेर में बहुजन समाज का जोरदार प्रदर्शन: जातीय भेदभाव के खिलाफ थार की हुंकार"

जातीय भेदभाव के विरुद्ध बाड़मेर में बहुजन समाज का उग्र प्रदर्शन: एक सामाजिक आक्रोश की कहानी बाड़मेर, 12 अक्टूबर 2025: राजस्थान के रेगिस्तानी जिले बाड़मेर की धरती, जो सदियों से भाईचारे और अपनायत की मिसाल रही है, आज एक बार फिर जातीय भेदभाव के काले साये से जूझ रही है। यहां बहुजन समाज के लोगों ने जातिगत उत्पीड़न और सामाजिक असमानता के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया, जो न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि पूरे राज्य में एक बड़ा संदेश बन गया है। हजारों की संख्या में सड़कों पर उतरे बहुजन कार्यकर्ताओं ने नारों, बैनरों और धरनों के माध्यम से अपनी पीड़ा बता रहे है। यह प्रदर्शन केवल एक आंदोलन नहीं, बल्कि लंबे समय से चली आ रही जातिवादी व्यवस्था के खिलाफ एक क्रांतिकारी चीख है। बाड़मेर जिले में बहुजन समाज का जातिगत भेदभाव के खिलाफ उग्र प्रदर्शन। बहुजन समाज के लोगों ने बाड़मेर जिले के मुख्य बाजार में धरना प्रदर्शन के साथ पोस्टर बैनर तथा बने पोस्ट पर चप्पल मारकर अपनी पीड़ा प्रदर्शित की। साथ ही आपको बता दे की बाड़मेर जिले वीडियो में जातिगत भेदभाव के खिलाफ कड़े अभियान चलाएं तथा रेलिया निकली। बहुजन समाज के लोगों ने बाड़मेर जिले की प्रशासन को ज्ञापन देते हुए कहा कि इस जातिगत भेदभाव को खत्म किया जाए।

Oct 12, 2025 - 17:23
"बाड़मेर में बहुजन समाज का जोरदार प्रदर्शन: जातीय भेदभाव के खिलाफ थार की हुंकार"