नकली पुलिसवाला धराया, फर्जी वर्दी और गाड़ी की बत्ती के साथ वसूली का खुलासा

पुलिस ने फर्जी पुलिस वर्दी और गाड़ी की नीली बत्ती के साथ अवैध वसूली करने वाले चन्द्रप्रकाश सोनी को गिरफ्तार किया। आरोपी लोगों को डराकर रौब जमाता था और पैसे ऐंठता था।

Sep 10, 2025 - 19:23
नकली पुलिसवाला धराया, फर्जी वर्दी और गाड़ी की बत्ती के साथ वसूली का खुलासा

जयसिंहपुरा खोर पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी पुलिस वर्दी और गाड़ी पर नीली बत्ती लगाकर इलाके में दहशत फैलाता था। यह शख्स लोगों को डराकर अवैध वसूली करने में माहिर था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा और उससे पूछताछ की।

जयसिंहपुरा खोर थाने की सब-इंस्पेक्टर रेखा चौधरी और उनकी टीम ने इस मामले में मुस्तैदी दिखाई। जांच में सामने आया कि आरोपी चन्द्रप्रकाश सोनी (42), जो नायला रोड की इन्द्रा कॉलोनी, लकड़ो की ढाणी का रहने वाला है, लंबे समय से फर्जी पुलिस वर्दी पहनकर इलाके में रौब गांठता था। उसने किराए की गाड़ी पर पुलिस की नकली बत्ती लगाकर खुद को सीआईडी का बड़ा अधिकारी बताकर लोगों को डराने का खेल रचा था।

डीसीपी नॉर्थ करण शर्मा ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ के आदेश पर फर्जी पुलिसवालों के खिलाफ सख्त अभियान चल रहा है। इस अभियान के तहत जयसिंहपुरा खोर पुलिस ने इस ठग को दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह वर्दी की आड़ में लोगों को धमकाकर पैसे ऐंठता था और इलाके में अपनी धाक जमाता था।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Yashaswani Journalist at The Khatak .