बाजरे की फसल में छिपाया 36.50 लाख का डोडा-पोस्त, आरोपी फरार

बाड़मेर की गुड़ामालानी पुलिस और डीएसटी ने रामनगर मेहलू गांव में दबिश देकर 2 क्विंटल 42 किलो 770 ग्राम डोडा-पोस्त बरामद किया, जिसकी कीमत 36.50 लाख रुपये है। आरोपी ताराराम और जूझाराम फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

Sep 27, 2025 - 19:17
बाजरे की फसल में छिपाया 36.50 लाख का डोडा-पोस्त, आरोपी फरार

राजस्थान के बाड़मेर जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गुड़ामालानी पुलिस और डीएसटी (डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम) ने मिलकर एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने रामनगर मेहलू गांव में दबिश देकर 2 क्विंटल 42 किलो 770 ग्राम अवैध डोडा-पोस्त बरामद किया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 36.50 लाख रुपये आंकी गई है। यह मादक पदार्थ बाजरे की फसल के बीच एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में छिपाया गया था। हालांकि, पुलिस की भनक लगते ही आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं।

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना

जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि पुलिस मुख्यालय और जोधपुर रेंज आईजी के निर्देशानुसार जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 26 सितंबर 2025 की शाम को गुड़ामालानी थानाधिकारी देवीचंद ढाका को मुखबिर से सूचना मिली कि रामनगर मेहलू गांव में जूझाराम पुत्र मोडाराम जाट के खेत में बड़ी मात्रा में अवैध डोडा-पोस्त छिपाकर रखा गया है। इस सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गुड़ामालानी पुलिस और डीएसटी की संयुक्त टीम ने खेत पर दबिश दी।

बाजरे की फसल में छिपा था मादक पदार्थ

पुलिस ने जूझाराम के खेत में बाजरे की खड़ी फसल के बीच एक रोहिड़े के पेड़ के नीचे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली की तलाशी ली। तलाशी के दौरान ट्रॉली में काले रंग के 11 कट्टों में 2 क्विंटल 42 किलो 770 ग्राम अवैध डोडा-पोस्त बरामद हुआ। प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह मादक पदार्थ ताराराम पुत्र भगाराम जाट, निवासी रामनगर मेहलू, ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर जूझाराम के खेत में छिपाया था। इस मामले में गुड़ामालानी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस की कार्रवाई से पहले ही आरोपियों को भनक लग गई और वे मौके से फरार हो गए। एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि दोनों नामजद आरोपियों—ताराराम और जूझाराम—की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। साथ ही, इस अवैध मादक पदार्थ के कारोबार से जुड़े अन्य संदिग्धों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है।

कार्रवाई में शामिल रही डीएसटी टीम

इस सफल कार्रवाई में गुड़ामालानी थानाधिकारी देवीचंद ढाका, सब-इंस्पेक्टर जयकिशन, हेड कॉन्स्टेबल प्रेमाराम के साथ-साथ डीएसटी टीम के कॉन्स्टेबल आईदानसिंह और रामस्वरूप की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस और सीओ सुखाराम के सुपरविजन में यह ऑपरेशन पूरा किया गया।

Yashaswani Journalist at The Khatak .