"खेतों में छिपे गैंगरेप के फरार आरोपियों पर पुलिस का शिकंजा: दो किमी पीछा कर 10-10 हजार के इनामी बदमाश गिरफ्तार"
खेतों की फसलों में छिपे गैंगरेप के फरार अपराधी: पुलिस की तत्परता से दो किमी की दौड़ के बाद दोनों पर कसा शिकंजा, इनामी राशि पर लगी मुहर राजस्थान के बाड़मेर जिले के धोरीमना क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन के तहत पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी गैंग रेप के मामले में दो महीनो से फरारी काट रहे थे। दोनों आरोपियों पर 10-10 हजार के इनाम रखे थे। पुलिस के अनुसार पीड़िता ने 18 जुलाई 2025 को धोरीमना थाना क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़िता ने भोमाराम पुत्र नारणाराम और हीराराम पुत्र नेनाराम निवासी मुकने का ताला धोरीमना के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कराया। पीड़िता का मेडिकल टेस्ट करवाया गया तथा उसके बयान लिए गए। पुलिस ने मामला दर्ज करते ही जगह-जगह आरोपियों की तलाश जारी रखी लेकिन आरोपी भागने में सफल हो गए 2 महीने की मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा। आरोपी दूधू गांव में रहने लगा था। आरोपी भोमाराम और हीराराम ने पुलिस को आते देखा तो खड़ी फसलों में छुप गए। दो से डेढ़ किलोमीटर पीछा करने के बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछता जारी है।
