जैसलमेर के शकूर खान के फोन में मिले पाक एंबेसी के 13 लोगों के नंबर, जांच एजेंसी कर रही पूछताछ

राजस्थान इंटेलिजेंस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में जैसलमेर के शकूर खान को गिरफ्तार किया हैं। शकूर खान कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद का PA भी रह चुका हैं। वर्तमान में वह जैसलमेर रोजगार कार्यालय में क्लर्क के पद पर हैं। शकूर खान पर आरोप हैं कि वो पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी दानिश से संपर्क में था और ISI को जानकारियां भेजता था।

Jun 3, 2025 - 14:31

ऑपरेशन सिंदूर के बाद लगातार इंटेलिजेंस एजेंसी के रडार पर कुछ लोग आ रहे हैं। और इन पर त्वरित कार्रवाई भी हो रही हैं। जिस तरह से हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मलहोत्रा पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के अधिकारियों के साथ संपर्क और इनफॉर्मेशन भेजने के आरोप हैं और लगातार NIA की पूछताछ भी जारी हैं।

वहीं दूसरी और राजस्थान इंटेलिजेंस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में जैसलमेर के शकूर खान को गिरफ्तार किया हैं। शकूर खान कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद का PA भी रह चुका हैं। वर्तमान में वह जैसलमेर रोजगार कार्यालय में क्लर्क के पद पर हैं।

शकूर खान पर आरोप हैं कि वो पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी दानिश से संपर्क में था और ISI को जानकारियां भेजता था।

दानिश की वजह से शकूर खान को कई बार वीजा मिला और वो पाकिस्तान भी कई बार गया हैं। शकूर खान को गिरफ्तार करने के बाद आज शकूर खान को सेशन कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने 10 जून तक रिमांड पर भेजा हैं।

यूट्यूबर ज्योति मलहोत्रा से थे संपर्क:

शकूर खान से हुई पूछताछ में पता चला हैं कि वो यूट्यूबर ज्योति मलहोत्रा के संपर्क में था। वहीं शकूर पाकिस्तान की एंबेसी में सोहेल कमर से भी मिलता था।

डीआईजी CID CB विष्णुकांत गुप्ता ने कहा कि -

शकूर खान ने इन लोगों से कई बार पाकिस्तान की एंबेसी में मुलाकात की। दानिश की मदद से वीजा लेकर के कई बार वह पाकिस्तान भी गया था। शकूर ने इसी के 13 लोगों को व्हाट्सएप के जरिए सेना के मूवमेंट की सूचना भी भेजी थी।

विभाग को बिना बताए पाकिस्तान की यात्रा पर गया था:

शकूर खान जैसलमेर रोजगार कार्यालय में क्लर्क के पद पर होते हुए अपने विभाग को सूचित किए बिना पाकिस्तान गया था। शकूर की इस संदिग्ध गतिविधि के आधार पर सुरक्षा एजेंसी कड़ी निगरानी रख रही थी।

Mamta Kumari Journalist at The Khatak .