सिरोही में दर्दनाक हादसा: पानी की टंकी फटी, मलबे में दबने से एक बहन की मौत, दूसरी का हाथ कटकर अलग हुआ..

झाड़ोली गांव में खेत पर बने टंकी की अचानक हुई दुर्घटना, घायल मासूम को उदयपुर रेफर किया गया

May 25, 2025 - 20:52
सिरोही में दर्दनाक हादसा: पानी की टंकी फटी, मलबे में दबने से एक बहन की मौत, दूसरी का हाथ कटकर अलग हुआ..

सिरोही ,पिंडवाड़ा
राजस्थान के सिरोही जिले के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के झाड़ोली गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के किसान कैलाश गरासिया के कृषि कुएं पर बनी पानी की टंकी अचानक फट गई, जिसकी चपेट में आकर उनकी दो मासूम बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे में बड़ी बेटी सोनिया (उम्र लगभग 12 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटी बेटी आशा (उम्र लगभग 8 वर्ष) का बायां हाथ कटकर अलग हो गया।

हादसा खेत पर हुआ, पिता की आंखों के सामने बिखरा सब कुछ
बताया जा रहा है कि हादसे के समय सोनिया और आशा खेत पर अपने पिता कैलाश गरासिया के साथ थीं। दोनों बहनें पानी की टंकी के पास खड़ी थीं, तभी अचानक टंकी फट गई और उसका भारी मलबा दोनों बच्चियों पर गिर पड़ा। सोनिया टंकी के नीचे दब गई, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, आशा का हाथ मलबे की चपेट में आकर कट गया।

स्थानीय लोगों की मदद से पहुंचाया अस्पताल
घटना के तुरंत बाद खेत पर मौजूद पिता और अन्य ग्रामीणों की मदद से दोनों बहनों को पिंडवाड़ा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने सोनिया को मृत घोषित कर दिया। घायल आशा को प्राथमिक उपचार के बाद सिरोही ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।

हाथ को बर्फ में रखा, फिर किया उदयपुर रेफर
सिरोही में डॉक्टरों ने आशा के कटे हुए हाथ को बचाने के प्रयास में उसे बर्फ की पेटी में सुरक्षित किया और गंभीर हालत को देखते हुए उसे तत्काल उदयपुर के महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। फिलहाल मासूम बच्ची का इलाज जारी है।

पुलिस जांच में जुटी, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की सूचना मिलते ही पिंडवाड़ा थाने से उपनिरीक्षक प्रभुराम मौके पर पहुंचे और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ग्रामीणों ने जताई लापरवाही की आशंका
स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी की टंकी में पहले से लीकेज की समस्या थी, लेकिन समय रहते इसकी मरम्मत नहीं की गई, जिससे यह बड़ा हादसा हुआ। हालांकि पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है

Ashok Shera "द खटक" एडिटर-इन-चीफ