स्कूल-होटलों पर बिजली चोरी की बड़ी कार्रवाई: 22.50 लाख का जुर्माना, कनेक्शन-मीटर जब्त

जयपुर डिस्कॉम की विजिलेंस टीम ने चौमूं और गोविंदगढ़ में बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई कर SGR स्कूल, दो होटलों और दो घरों पर 22.50 लाख का जुर्माना लगाया। सभी कनेक्शन काटे और मीटर जब्त किए गए।

Jul 8, 2025 - 15:32
स्कूल-होटलों पर बिजली चोरी की बड़ी कार्रवाई: 22.50 लाख का जुर्माना, कनेक्शन-मीटर जब्त

जयपुर डिस्कॉम की विजिलेंस टीम ने सोमवार को चौमूं और गोविंदगढ़ क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ व्यापक कार्रवाई की। टीम ने SGR स्कूल उदपुरिया, होटल गोविंदगढ़ हवेली, राधे कृष्णा होटल और दो घरों पर छापेमारी कर बिजली चोरी के मामले पकड़े। इन जगहों पर एलटी पोल से अवैध रूप से तार जोड़कर बिजली चोरी की जा रही थी। कार्रवाई के दौरान विजिलेंस टीम ने कुल 22.50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया, सभी कनेक्शन काटे और मीटर जब्त किए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (विजिलेंस) महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए विजिलेंस टीम लगातार छापेमारी और निगरानी कर रही है। इस अभियान के तहत चौमूं और गोविंदगढ़ में होटलों और अन्य उपभोक्ताओं पर कड़ी कार्रवाई की गई।

  • SGR स्कूल, उदपुरिया: यहां बिजली चोरी पकड़ी गई और 13 लाख 90 हजार 123 रुपए का जुर्माना लगाया गया। कनेक्शन काटकर मीटर जब्त किया गया।

  • राधे कृष्णा होटल, गोविंदगढ़: होटल पर 5 लाख 97 हजार 43 रुपए का जुर्माना लगाया गया और मीटर जब्त किया गया।

  • होटल गोविंदगढ़ हवेली: अवैध तार जोड़कर बिजली चोरी का मामला सामने आया। यहां 1 लाख 54 हजार 391 रुपए का जुर्माना लगाया गया।

  • दो घरेलू उपभोक्ता (बाबूलाल और कजोड़मल): दोनों घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई और प्रत्येक पर 1 लाख 12 हजार 655 रुपए का जुर्माना लगाया गया।

सख्त चेतावनी

अधीक्षण इंजीनियर (विजिलेंस) बी.एल. शर्मा ने कहा कि सभी उपभोक्ताओं को जुर्माना राशि समय पर जमा करवानी होगी। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ विद्युत चोरी निरोधक थाने में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

इस कार्रवाई में अधिशाषी इंजीनियर (विजिलेंस-ज.जि.वृ.) चेतन स्वरूप भंसाली सहित विजिलेंस टीम के अन्य अधिकारी और तकनीशियन मौजूद रहे।

Yashaswani Journalist at The Khatak .