जयपुर में ‘युवा आक्रोश रैली’ में हनुमान बेनीवाल नदारद! समर्थक बोले – नेताजी का लेट लतीफ अंदाज़ आज भी बरकरार

रैली स्थल मानसरोवर में युवाओं का हुजूम उमड़ चुका है। भीड़ इतनी ज्यादा है कि सड़कें जाम हो गई हैं और वाहनों की लंबी कतारें चारों तरफ देखी जा सकती हैं। डीजे की तेज़ धुनों पर झूमते कार्यकर्ता और मंच से हो रहे जोशीले भाषणों ने माहौल को पूरी तरह चुनावी रंग में रंग दिया है

May 25, 2025 - 14:11
जयपुर में ‘युवा आक्रोश रैली’ में हनुमान बेनीवाल नदारद! समर्थक बोले – नेताजी का लेट लतीफ अंदाज़ आज भी बरकरार

राजस्थान की राजनीति के 'फायरब्रांड नेता' और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल की आज जयपुर में आयोजित 'युवा आक्रोश महारैली' में अब तक एंट्री नहीं हुई है। दोपहर 3 बजे तक उनके मंच पर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन समर्थकों का कहना है – “नेताजी का स्टाइल ही यही है, आखिरी मोमेंट में धमाकेदार एंट्री!”

रैली स्थल मानसरोवर में युवाओं का हुजूम उमड़ चुका है। भीड़ इतनी ज्यादा है कि सड़कें जाम हो गई हैं और वाहनों की लंबी कतारें चारों तरफ देखी जा सकती हैं। डीजे की तेज़ धुनों पर झूमते कार्यकर्ता और मंच से हो रहे जोशीले भाषणों ने माहौल को पूरी तरह चुनावी रंग में रंग दिया है।

SI भर्ती घोटाले, RPSC की निष्पक्षता पर सवाल और राज्य में बेरोज़गारी जैसे मुद्दों को लेकर यह रैली बुलाई गई है, लेकिन नेताजी की गैरमौजूदगी ने एक बार फिर उनके लेट-लतीफ अंदाज की चर्चा छेड़ दी है।

रैली स्थल पर मौजूद एक युवा कार्यकर्ता ने कहा 
“हर बार की तरह नेताजी आखिरी में आएंगे और ऐसा भाषण देंगे कि सारा माहौल हिल जाएगा। हम तो इसी स्टाइल के फैन हैं!”

अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि हनुमान बेनीवाल कब मंच पर पहुंचेंगे और अपने अंदाज़ में युवाओं को किस तरह संबोधित करेंगे।

Ashok Shera "द खटक" एडिटर-इन-चीफ