सट्टे में हारे 1.60 लाख, लूट की झूठी कहानी रचने वाला युवक गिरफ्तार

पुलिस ने लूट की झूठी सूचना देने वाले 32 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया। सट्टे में 1.60 लाख रुपए हारने के बाद उसने दो गाड़ियों में आए बदमाशों द्वारा 2 लाख का बैग छीनने की फर्जी कहानी रची। CCTV फुटेज और पूछताछ में झूठ पकड़ा गया। युवक ने कबूल किया कि दोस्त के पैसे मांगने के दबाव से बचने के लिए उसने यह कहानी बनाई।

Jul 6, 2025 - 18:46
सट्टे में हारे 1.60 लाख, लूट की झूठी कहानी रचने वाला युवक गिरफ्तार

जयपुर पुलिस ने लूट की झूठी सूचना देने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सट्टे में 1.60 लाख रुपए हारने के बाद लूट की फर्जी कहानी रची थी। पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल कर उसने दावा किया था कि दो गाड़ियों में आए बदमाशों ने मारपीट कर उसका 2 लाख रुपए से भरा बैग छीन लिया। जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है।

डीसीपी (नॉर्थ) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सियाराम मीणा (32), निवासी लक्ष्मीनारायणपुरी, दिल्ली बाईपास रोड, गलता गेट है। शनिवार शाम सियाराम ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी थी कि दो गाड़ियों में आए बदमाशों ने उसकी बाइक रुकवाकर मारपीट की और 2 लाख रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।

पुलिस को हुआ शक, CCTV फुटेज से खुला राज

लूट की सूचना पर पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी की और CCTV फुटेज की जांच शुरू की। बयान दर्ज करने के दौरान पुलिस को सियाराम के दावों पर शक हुआ। फुटेज में बैग छीनने या मारपीट के कोई सबूत नहीं मिले। मामला संदिग्ध मानकर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, जिसके बाद सियाराम ने लूट की कहानी झूठी होने की बात कबूल कर ली।

पूछताछ में सियाराम ने बताया कि उसने अपने दोस्त मोहित से ऑनलाइन सट्टे के लिए 1.60 लाख रुपए की आईडी ली थी। सट्टे में पैसे हारने के बाद मोहित बार-बार पैसे मांगकर परेशान कर रहा था। इस दबाव से बचने के लिए सियाराम ने लूट की झूठी कहानी रचकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की।

Yashaswani Journalist at The Khatak .