जोधपुर में पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 60 किलो हेरोइन तस्करी मामले में हवाला कारोबारी मनीष डागा फरार

पंजाब पुलिस ने बाड़मेर में 60 किलो हेरोइन बरामदगी मामले में जोधपुर के हवाला कारोबारी मनीष डागा के घर छापेमारी की, लेकिन वह परिवार सहित फरार हो चुका था। 420 करोड़ की इस खेप के तार पाकिस्तान और कनाडा से जुड़े हैं, नौ लोग गिरफ्तार..

Jul 10, 2025 - 10:51
Jul 10, 2025 - 11:08
जोधपुर में पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 60 किलो हेरोइन तस्करी मामले में हवाला कारोबारी मनीष डागा फरार

राजस्थान के बाड़मेर में 60 किलोग्राम हेरोइन बरामदगी मामले में पंजाब पुलिस ने गुरुवार तड़के जोधपुर में बड़ी कार्रवाई की। पंजाब पुलिस ने जोधपुर के हवाला कारोबारी मनीष डागा के घर पर छापेमारी की, लेकिन वह और उसका परिवार पुलिस को चकमा देकर फरार हो चुका था। इस कार्रवाई में जोधपुर की नागौरी गेट और महामंदिर थाना पुलिस ने भी पंजाब पुलिस का सहयोग किया।सूत्रों के अनुसार, बाड़मेर में पकड़ी गई 60 किलो हेरोइन की खेप की जांच के दौरान अमृतसर के एक हवाला कारोबारी की गिरफ्तारी हुई थी। पूछताछ में उसने मनीष डागा का नाम उजागर किया, जिसके बाद पंजाब पुलिस ने जोधपुर में दबिश दी। मनीष डागा पर आरोप है कि उसने इस हेरोइन खेप के बदले जोधपुर से अमृतसर तक हवाला के जरिए मोटी रकम का लेन-देन किया। पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि इस मामले में अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर के तस्कर और हवाला कारोबारी शामिल हैं। यह कार्रवाई अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस, राजस्थान पुलिस और बीएसएफ के संयुक्त अभियान का हिस्सा थी। जांच में खुलासा हुआ है कि यह ड्रग कार्टेल पाकिस्तान के तनवीर शाह और कनाडा के जोबन कालेर द्वारा संचालित था। बाड़मेर में पकड़ी गई हेरोइन की खेप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 420 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह खेप पाकिस्तान से तस्करी के जरिए भारत लाई गई थी। मनीष डागा की फरारी के बाद पुलिस ने उसकी तलाश तेज कर दी है और हवाला नेटवर्क की गहन जांच शुरू की है। जोधपुर पुलिस भी अलर्ट मोड पर है और संदिग्ध ठिकानों पर नजर रख रही है। 

Yashaswani Journalist at The Khatak .