कोटा यूनिवर्सिटी की छात्रा से दिनदहाड़े लूट और चाकू से हमला, तीन बाइक सवार बदमाश फरार

कोटा यूनिवर्सिटी के सामने दिनदहाड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक महिला छात्रा को पिस्तौल-चाकू दिखाकर मंगलसूत्र व झुमके लूट लिए। विरोध करने पर छात्रा के हाथ पर चाकू से हमला किया। घटना गुरुवार दोपहर 2:30 बजे हुई, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की।

Nov 28, 2025 - 11:38
कोटा यूनिवर्सिटी की छात्रा से दिनदहाड़े लूट और चाकू से हमला, तीन बाइक सवार बदमाश फरार

कोटा। राजस्थान के कोटा शहर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब दिनदहाड़े भी वो किसी से नहीं डरते। ताजा मामला कोटा यूनिवर्सिटी कैंपस के ठीक सामने का है, जहाँ गुरुवार दोपहर करीब 2:30 बजे एक महिला छात्रा के साथ बाइक सवार तीन बदमाशों ने लूटपाट की और विरोध करने पर चाकू से हमला भी कर दिया।

घटना कैसे हुई? पीड़िता कोटा यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करती है और उस दिन यूनिवर्सिटी से क्लास खत्म होने के बाद पैदल ही अपने घर की ओर जा रही थी। यूनिवर्सिटी गेट के ठीक सामने पहुँचते ही एक बाइक पर सवार तीन युवक अचानक उसके सामने आए। एक बदमाश ने पिस्तौल दिखाते हुए उसे रुकने का इशारा किया, जबकि दूसरे ने चाकू निकालकर धमकाना शुरू कर दिया।डर के मारे छात्रा जहाँ की तहाँ रुक गई। बदमाशों ने तुरंत उसका गले में पहना सोने का मंगलसूत्र और दोनों कानों के झुमके छीन लिए। छात्रा ने जब अपने गहने बचाने की कोशिश की और बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो एक बदमाश ने चाकू से उसके दाहिने हाथ पर वार कर दिया। इससे छात्रा के हाथ में गहरी चोट आई और खून बहने लगा।लूट के बाद तीनों बदमाश बाइक स्टार्ट करके वहाँ से फरार हो गए। पूरी घटना महज 40-50 सेकंड में हो गई। उस वक्त सड़क पर कुछ लोग मौजूद थे, लेकिन पिस्तौल और चाकू देखकर कोई भी आगे नहीं आया।

पीड़िता की हालत और पुलिस कार्रवाई घायल छात्रा को तुरंत पास के ही एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहाँ उसका प्राथमिक उपचार किया गया। हाथ पर लगी चोट गहरी होने के कारण टाँके लगवाने पड़े। डॉक्टरों ने बताया कि चोट गंभीर तो नहीं है, लेकिन कुछ दिन आराम की जरूरत होगी।छात्रा ने घटना के तुरंत बाद आर.के. पुरम थाने पहुँचकर पूरी घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आईपीसी की धारा 392 (लूट), 394 (लूट में चोट पहुँचाना), 327 (जान से मारने की धमकी) और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।पुलिस उपाधीक्षक (DSP) ने बताया कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और विश्वविद्यालय के सामने लगे कैमरों में बदमाशों की बाइक और हुलिया कैद होने की संभावना है। तीनों बदमाशों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।

कोटा में बढ़ते दिनदहाड़े अपराध

यह कोई पहली घटना नहीं है। पिछले एक महीने में कोटा में दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग और लूट की आधा दर्जन से ज्यादा वारदातें हो चुकी हैं। खासकर कोटा यूनिवर्सिटी, एलन कोचिंग और जवाहर नगर इलाके में छात्र-छात्राओं को निशाना बनाया जा रहा है। छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी के आसपास पुलिस गश्त न के बराबर है, जिससे बदमाशों के हौसले बुलंद हैं।