सिणधरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, डेढ़ साल से फरार 5 हजार के इनामी तस्कर धन्नाराम गिरफ्तार

बालोतरा की सिणधरी पुलिस ने डेढ़ साल से फरार 5 हजार रुपये के इनामी तस्कर धन्नाराम को गिरफ्तार किया। 261 किलो डोडा-पोस्त तस्करी मामले में पूछताछ जारी, अन्य आरोपियों की तलाश तेज।

Jul 28, 2025 - 17:22
सिणधरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, डेढ़ साल से फरार 5 हजार के इनामी तस्कर धन्नाराम गिरफ्तार

बालोतरा जिले की सिणधरी पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के एक बड़े मामले में डेढ़ साल से फरार चल रहे 5 हजार रुपये के इनामी आरोपी धन्नाराम को आखिरकार धर दबोचा। धन्नाराम, जो सिवाना उपाधीक्षक कार्यालय की टॉप-10 वांछित अपराधियों की सूची में शामिल था, को तकनीकी जानकारी और गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया। पुलिस अब उससे मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क के बारे में गहन पूछताछ कर रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह मामला 16 फरवरी 2024 का है, जब सिणधरी पुलिस ने तत्कालीन थानाधिकारी के नेतृत्व में ट्रक ड्राइवर मानाराम पुत्र घंमडाराम, निवासी दाखां, सिणधरी को भूंका भगत सिंह गांव से हिरासत में लिया था। मानाराम की निशानदेही पर उसके ट्रक से 261 किलोग्राम डोडा-पोस्त बरामद हुआ, जिसे झारखंड से तस्करी कर लाया गया था। इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया और मानाराम को गिरफ्तार कर लिया गया।

तकनीकी सहायता से पकड़ा गया धन्नाराम

धन्नाराम पुत्र पूनमाराम, निवासी उंचितया, दाखां, सिणधरी, इस तस्करी मामले में मुख्य वांछित आरोपियों में से एक था। वह पुलिस की नजरों से बचने के लिए पिछले डेढ़ साल से फरार था। सिणधरी पुलिस ने साइबर सेल की मदद और गुप्त सूचनाओं के आधार पर उसे पकड़ने में सफलता हासिल की। पूछताछ में उसका जुर्म साबित होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्रवाई में साइबर सेल प्रभारी गोमाराम, कॉन्स्टेबल आईदानराम, लाभूराम, धर्माराम, उदाराम, सुखदेव और मदनराम की विशेष भूमिका रही।

तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश करने की कोशिश

पुलिस ने इस मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। धन्नाराम की गिरफ्तारी से पहले सोनाराम, भंवरलाल और वीरेंद्र उर्फ वीरू को भी पकड़ा जा चुका है, जिन्हें पूछताछ के बाद कोर्ट ने जेल भेज दिया। हालांकि, इस तस्करी गिरोह के अन्य सदस्य हेमररत्न उर्फ हेमाराम, हुकमाराम और जगदीश अभी भी फरार हैं। पुलिस ने इन सभी पर 5-5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है और इनकी तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं।

The Khatak Office office team at The Khatak .