अवैध प्रेम संबंध के चलते पत्नी ने भांजे के साथ मिलकर पति की हत्या की

एक महिला ने अपने भांजे के साथ मिलकर पति की हत्या कर शव को खेत में दफनाया और हड्डियां नहर में फेंक दी। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर हत्या के हथियार बरामद किए।

Sep 8, 2025 - 12:51
Sep 8, 2025 - 21:40
अवैध प्रेम संबंध के चलते पत्नी ने भांजे के साथ मिलकर पति की हत्या की

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के सचेंडी थाना क्षेत्र में एक हत्याकांड ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। यहां एक महिला ने अपने भांजे के साथ मिलकर अपने पति की निर्मम हत्या कर दी और शव को छिपाने के लिए खेत में दफन कर दिया। बाद में कुत्तों द्वारा हड्डियां बाहर निकाले जाने पर उन्हें बोरे में भरकर नहर में फेंक दिया गया। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिए हैं।

पति की हत्या का खौफनाक मंजर

सचेंडी के लालूपुर गांव निवासी शिवबीर (45) की हत्या उसकी पत्नी लक्ष्मी (40) और भांजे अमित (25) ने मिलकर की थी। पुलिस के मुताबिक, यह घटना 02 नवंबर 2024 को उस समय हुई जब शिवबीर की मां सावित्री देवी अपने गृह जनपद बांदा गई थीं। लक्ष्मी ने अपने अवैध प्रेम संबंधों को छिपाने और पति को रास्ते से हटाने के लिए यह कदम उठाया। उसने चाय में नशे की गोलियां मिलाकर शिवबीर को दीं। बेहोशी की हालत में उसने साबड़ से सिर पर कई वार कर उसकी हत्या कर दी।

शव को खेत में दफनाया, हड्डियां नहर में फेंकी

हत्या के बाद लक्ष्मी और अमित ने शव को घर के पीछे खेत में गाड़ दिया और उसे गलाने के लिए नमक का इस्तेमाल किया। कुछ समय बाद जब कुत्तों ने हड्डियां बाहर निकाल दीं, तो दोनों ने उन्हें बोरे में भरकर पनकी नहर में फेंक दिया। इस तरह उन्होंने सबूत मिटाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सतर्कता ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।

सास की शिकायत पर खुला राज

शिवबीर की मां सावित्री देवी ने 06 मई 2025 को सचेंडी थाने में अपने बेटे के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 30 अक्टूबर 2024 को वह बांदा गई थीं और 05 सितंबर 2025 को लौटीं। लक्ष्मी ने उन्हें बताया कि शिवबीर को किसी का फोन आया था और वह नौकरी के लिए गुजरात चले गए। लेकिन जब कई दिनों तक शिवबीर का कोई अता-पता नहीं चला, तो सावित्री ने लक्ष्मी से सख्ती से पूछताछ की। लक्ष्मी हर बार अलग-अलग कहानी सुनाती रही, जिससे सास को शक हुआ।

सावित्री ने लक्ष्मी और अमित के अवैध प्रेम संबंधों का भी जिक्र किया। ग्रामीणों ने भी इस बात की पुष्टि की। इसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।

कॉल डिटेल ने खोला राज, आरोपियों ने कबूला गुनाह

पुलिस ने जब लक्ष्मी और अमित के बीच रात-रात भर हुई कॉल डिटेल्स सामने रखीं, तो दोनों टूट गए और हत्या की बात कबूल कर ली। अमित ने बताया कि लक्ष्मी ने पूरी योजना बनाई थी। हत्या के समय लक्ष्मी की 13 साल की बेटी और आठ साल का बेटा जाग गए थे, लेकिन लक्ष्मी ने उन्हें समझाकर चुप करा दिया। उस समय उनका 18 साल का बड़ा बेटा घर पर नहीं था।

पुलिस ने बरामद किए हत्या के हथियार

सचेंडी थाना प्रभारी दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल साबड़ और फावड़े को आरोपियों के घर से बरामद कर लिया है। दोनों ने कबूला कि साबड़ से शिवबीर के सिर पर तीन वार किए गए थे। पुलिस ने उस खेत में भी छानबीन की जहां शव दफनाया गया था। फॉरेंसिक टीम ने वहां से शिवबीर की उंगलियों की हड्डियों के अवशेष बरामद किए हैं।

प्रेम के जुनून में रिश्तों का कत्ल

एडीसीपी पश्चिम कपिल देव सिंह ने बताया कि लक्ष्मी और अमित के बीच लंबे समय से अवैध संबंध थे। अमित, जो हाथ से दिव्यांग है, और लक्ष्मी ने मिलकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या और अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

Yashaswani Journalist at The Khatak .