तांत्रिक प्रेमी-प्रेमिका की जोड़ी ने बुजुर्ग को लगाया लाखों का चूना, पुलिस ने दबोचा

Mar 30, 2025 - 13:21
तांत्रिक प्रेमी-प्रेमिका की जोड़ी ने बुजुर्ग को लगाया लाखों का चूना, पुलिस ने दबोचा

रिपोर्ट जसवंत सिंह शिवकर - बालोतरा जिले की मंडली पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले में कार्रवाई करते हुए एक प्रेमी-प्रेमिका की जोड़ी को गिरफ्तार किया है। यह जोड़ी तांत्रिक बनकर लोगों को झांसा देती थी और रुपए दोगुने करने का लालच देकर बुजुर्गों से जेवरात व नकदी हड़प लेती थी। पुलिस ने इस मामले में 1.80 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं, जबकि सोने के जेवरात सहित बाकी माल की तलाश जारी है। 

दो माह पहले बुजुर्ग को बनाया शिकार

मामला मंडली बलाऊ सांसण गांव का है, जहां किशनाराम पुत्र बाबूराम ने 3 फरवरी 2025 को मंडली थाने में शिकायत दर्ज की थी। किशनाराम ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने तांत्रिक बनकर उनके पिता को रुपए दोगुने करने का लालच दिया। इस बहाने उसने सोने के जेवरात और 7 लाख रुपए हड़प लिए। शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

तकनीकी और परंपरागत तरीकों से पकड़े गए आरोपी

मंडली थानाधिकारी महेश कुमार ने बताया कि शिकायत मिलते ही पीड़ित से पूरी जानकारी ली गई। पीड़ित ने आरोपी का हुलिया बताया, जिसके आधार पर पुलिस ने तलाश शुरू की। परंपरागत तरीकों के साथ-साथ तकनीकी संसाधनों का सहारा लिया गया। इसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी समजूनाथ (50) पुत्र अर्जुननाथ, निवासी रामनगर रीको बाड़मेर, और उसकी प्रेमिका आसुड़ी (45) पत्नी चंद्र नाथ, निवासी भीमरलाई पचपदरा बालोतरा को हिरासत में लिया।

पूछताछ में कबूला जुर्म

हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने दोनों से सख्ती से पूछताछ की। शुरुआत में दोनों टालमटोल करते रहे, लेकिन पुलिस के दबाव में आखिरकार उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि वे लंबे समय से तांत्रिक बनकर लोगों को ठग रहे थे। इस मामले में पुलिस ने 1.80 लाख रुपए नकद बरामद कर लिए हैं। सोने के जेवरात और बाकी राशि की बरामदगी के लिए पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है। 

Ashok Shera "द खटक" एडिटर-इन-चीफ