स्नैपचैट पर शुरू हुई दोस्ती
घटना की शुरुआत कुछ महीनों पहले स्नैपचैट ऐप पर हुई, जहां आरोपी ने नाबालिग छात्रा से बातचीत शुरू की और जल्द ही दोस्ती का रिश्ता कायम कर लिया। 24 अक्टूबर को आरोपी ने छात्रा पर मिलने का दबाव बनाया। जब वह नहीं मानी, तो धमकी दी कि अगर वह नहीं आई तो उसके घर चला जाएगा। डर के मारे छात्रा शाम करीब 7:30 बजे मानसरोवर प्लाजा में आरोपी से मिली। वहां आरोपी अपने एक दोस्त के साथ मौजूद था।
होटल में धोखा और अपराध
दोनों ने मिलकर छात्रा को धमकाकर पास के होटल में ले गए। होटल पहुंचते ही आरोपी ने एक अन्य लड़की की फर्जी आईडी का इस्तेमाल करके रूम बुक करवाया। छात्रा से जबरन रजिस्टर पर साइन करवाए गए। रूम में घुसते ही आरोपी ने छात्रा को जबरदस्ती बीयर पिलाई, जिससे वह नशे की हालत में आ गई। इसी अवस्था का फायदा उठाकर दोनों युवकों ने बारी-बारी से उसके साथ रेप किया। इस दौरान उन्होंने मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया।
अपराध के बाद का डर और ब्लैकमेल
वीडियो से बंधी चुप्पी
अपराध के बाद आरोपी ने वीडियो को हथियार बनाया। उन्होंने छात्रा को धमकाया कि अगर उसने किसी को इस बारे में बताया तो वीडियो वायरल कर देंगे। इस डर से छात्रा चुपचाप सहती रही। लेकिन परिजनों को शक हुआ और दबाव डालने पर उसने पूरी घटना बता दी। मां के साथ थाने पहुंची छात्रा ने रो-रोकर अपनी आपबीती सुनाई।
पुलिस कार्रवाई और जांच
FIR दर्ज, आरोपी फरार
शिप्रापथ थाने में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया। गैंगरेप, पॉक्सो एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं के तहत आरोपी और उसके साथी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। जांच का जिम्मा ACP (मानसरोवर) आदित्य काकड़े को सौंपा गया है। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। अभी तक आरोपी फरार हैं, लेकिन स्नैपचैट प्रोफाइल और अन्य डिजिटल सबूतों से उनकी पहचान हो चुकी है।