चिड़ावा में प्रेम-प्रसंग के चलते हुई दलीप कुमार की हत्या, बड़ा खुलासा—बेटी के देवर ने ही रचा था खूनी साजिश

झुंझुनूं ज़िले के चिड़ावा कस्बे में 12 मई की रात अरडावतिया कॉलोनी में हुए एक सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार, दलीप कुमार की हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं बल्कि उनके ही परिवार के करीबी सदस्य ने की थी। इस वारदात के पीछे प्रेम-प्रसंग की चौंकाने वाली कहानी सामने आई है।

May 23, 2025 - 17:02
चिड़ावा में प्रेम-प्रसंग के चलते हुई दलीप कुमार की हत्या, बड़ा खुलासा—बेटी के देवर ने ही रचा था खूनी साजिश

चिड़ावा में प्रेम-प्रसंग के चलते हुई दलीप कुमार की हत्या, बड़ा खुलासा—बेटी के देवर ने ही रचा था खूनी साजिश

झुंझुनूं ज़िले के चिड़ावा कस्बे में 12 मई की रात अरडावतिया कॉलोनी में हुए एक सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार, दलीप कुमार की हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं बल्कि उनके ही परिवार के करीबी सदस्य ने की थी। इस वारदात के पीछे प्रेम-प्रसंग की चौंकाने वाली कहानी सामने आई है।

परिवार का ही निकला कातिल
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक की बड़ी बेटी का देवर प्रवीण इस हत्या का मुख्य आरोपी है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। हैरानी की बात यह है कि प्रवीण पहले से ही 10,000 रुपए के इनामी बदमाश के रूप में पुलिस की तलाश में था।

प्यार में मिली ठोकर बनी हत्या की वजह
प्रवीण, दलीप कुमार की छोटी बेटी से प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था। उसने कई बार इस संबंध के लिए दलीप कुमार से अनुमति मांगी, लेकिन हर बार दलीप ने सख्ती से इनकार कर दिया। इसी से आक्रोशित होकर प्रवीण ने दलीप की हत्या की साजिश रच डाली।

रात 2 बजे हुई वारदात
घटना की रात दलीप कुमार अपने घर की बैठक में सो रहे थे, जबकि उनकी पत्नी और बेटियां दूसरे कमरे में थीं। देर रात करीब 2 बजे बैठक से चीखने-चिल्लाने की आवाजें आने लगीं, लेकिन जब घरवालों ने दरवाजा खोलने की कोशिश की, तो वह बाहर से बंद मिला। उन्होंने तत्काल पड़ोसी मदनलाल टेलर को फोन कर मदद मांगी। दरवाजा खोलने पर दलीप कुमार खून से लथपथ हालत में मिले। परिजन उन्हें अस्पताल लेकर निकले, लेकिन जयपुर ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

तकनीकी साक्ष्यों से पहुंची पुलिस आरोपी तक
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल टीम, डॉग स्क्वॉड और तकनीकी विशेषज्ञों को बुलाया गया। घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए गए और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की गहन जांच की गई, जिनमें एक युवक बार-बार दिखाई दिया। उसका हुलिया प्रवीण से मेल खाता था।

इसके बाद पुलिस को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि प्रवीण और मृतक की छोटी बेटी के बीच विवाह की बातचीत चल रही थी, जिसमें दलीप कुमार आड़े आ रहे थे। सभी सुराग जोड़कर पुलिस ने आखिरकार आरोपी प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया।

जांच जारी, अन्य पहलुओं की भी पड़ताल
पुलिस अब इस मामले में अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है। यह देखा जा रहा है कि क्या इस वारदात में किसी और की संलिप्तता थी या प्रवीण ने अकेले ही यह कदम उठाया।

Ashok Shera "द खटक" एडिटर-इन-चीफ