द पैलेस और एसएमएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस, एटीएस और डॉग स्क्वॉड की जांच शुरू

जयपुर के द पैलेस और एसएमएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले, पुलिस और बम निरोधक दस्ते जांच में जुटे, बच्चों को सुरक्षित घर भेजा गया।

Aug 20, 2025 - 15:19
द पैलेस और एसएमएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस, एटीएस और डॉग स्क्वॉड की जांच शुरू

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक बार फिर दहशत का माहौल है। शहर के दो प्रतिष्ठित स्कूलों, द पैलेस स्कूल और एसएमएस स्कूल को मंगलवार देर रात ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सुबह स्कूल प्रशासन द्वारा मेल देखे जाने के बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया, जिसके बाद दोनों स्कूलों में बम निरोधक दस्ता, एटीएस, और डॉग स्क्वॉड की टीमें तलाशी अभियान में जुट गईं। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें तुरंत घर भेज दिया गया।

द पैलेस स्कूल को तीसरी बार धमकी

माणक चौक थाना क्षेत्र में स्थित द पैलेस स्कूल को मिले धमकी भरे ईमेल में लिखा था, "द पैलेस स्कूल के कक्षा 4-7 के क्लासरूम और टॉयलेट में 2 टीएनटी आईईडी विस्फोट होने वाले हैं। 1:45 बजे तक सभी बच्चों को बाहर निकाल लो।" यह इस स्कूल को पिछले तीन महीनों में तीसरी बार मिली धमकी है। इससे पहले 15 जून और 28 जुलाई को भी इसी तरह के धमकी भरे मेल मिल चुके हैं, जो बाद में फर्जी साबित हुए थे।

एसएमएस स्कूल में भी रात 1:33 बजे आया धमकी भरा मेल

एसएमएस स्कूल को भी देर रात 1:33 बजे एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ, जिसका पता सुबह चला। स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस, बम निरोधक दस्ता, एटीएस, और डॉग स्क्वॉड की टीमें मौके पर पहुंची और स्कूल के हर कोने, क्लासरूम, और परिसर की गहन तलाशी शुरू की। बच्चों को सुरक्षित घर भेज दिया गया, और अभिभावकों में चिंता का माहौल देखा गया।

पुलिस और साइबर टीम की जांच तेज

डीसीपी नॉर्थ करन शर्मा ने बताया, "धमकी भरे मेल की सूचना मिलते ही सीनियर अधिकारी, बम निरोधक दस्ता, एटीएस, और डॉग स्क्वॉड की टीमें मौके पर पहुंचीं और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। स्कूल परिसर के चप्पे-चप्पे की जांच की जा रही है। साथ ही, साइबर टीम धमकी भरे मेल के आईपी एड्रेस को ट्रैक करने में जुटी है ताकि इसकी तह तक पहुंचा जा सके।"

Yashaswani Journalist at The Khatak .