जोधपुर रातानाडा में शांति बूटिक होटल पर खुलेआम दबंगई, स्टाफ से ताबड़तोड़ मारपीट.

जोधपुर के रातानाडा थाना क्षेत्र में पांच बती चौराहे के शांति बुटीक होटल पर एक दबंग व्यक्ति हनुमान सिंह ने होटल कर्मचारी सुरेश देवासी के साथ देर रात ताबड़तोड़ मारपीट की। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Dec 5, 2025 - 15:14
जोधपुर रातानाडा में शांति बूटिक होटल पर खुलेआम दबंगई, स्टाफ से ताबड़तोड़ मारपीट.

जोधपुर। रातानाडा थाना क्षेत्र के पांच बती चौराहे पर स्थित शांति बुटीक होटल में गुरुवार देर रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक दबंग व्यक्ति हनुमान सिंह वहां पहुंचा और होटल के कर्मचारी सुरेश देवासी के साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी।सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि हनुमान सिंह ने पहले सुरेश देवासी से किसी बात को लेकर बहस शुरू की और देखते-ही-देखते लात-घूंसे बरसाने लगा। होटल के अन्य कर्मचारी और वहां मौजूद लोग बीच-बचाव करने की कोशिश करते दिखे, लेकिन दबंगई के आगे किसी की एक न चली। मारपीट इतनी बेकाबू हो गई कि सुरेश देवासी लहूलुहान हो गया।घटना की सूचना मिलते ही रातानाडा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सुरेश को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने हनुमान सिंह के खिलाफ मारपीट, धमकी और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश जारी है।स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में आए दिन ऐसी दबंगई की घटनाएं हो रही हैं, जिससे आम नागरिक दहशत में हैं। पुलिस से मांग की जा रही है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि दूसरों को सबक मिले।फिलहाल पूरे मामले की जांच रातानाडा थाना प्रभारी कर रहे हैं।