उदयपुर के डबोक में ATM तोड़कर कैश लूट की कोशिश, 20 मिनट तक लोहे के सरिए से की मशक्कत, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात
उदयपुर के डबोक थाना क्षेत्र में सांगवा मार्ग पर स्थित हितेशी कंपनी के ATM में बीती रात नकाबपोश बदमाश ने लोहे के सरिए से 20 मिनट तक वार कर मशीन तोड़ी और नकदी लेकर फरार हो गया। कोई गार्ड मौजूद नहीं था, पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उदयपुर जिले के डबोक थाना क्षेत्र में सांगवा मार्ग पर स्थित हितेशी कंपनी के एक ATM में बीती रात चोरी की बड़ी वारदात हुई। बदमाश ने नकाब पहनकर लोहे के सरिए से ATM को तोड़ने की कोशिश की और करीब 20 मिनट तक लगातार मशक्कत की। हालांकि ATM का लॉक सिस्टम और मशीन बेहद मजबूत होने की वजह से वह पूरी तरह सफल नहीं हो पाया, लेकिन आखिरकार सरिए के लगातार प्रहार से मशीन का कुछ हिस्सा टूट गया और बदमाश नकदी लेकर फरार हो गया।
घटना का समय और स्थान वारदात रात करीब 2 से 3 बजे के बीच की बताई जा रही है। ATM डबोक एयरपोर्ट के पास सांगवा मार्ग पर स्थित है। यह इलाका रात के समय सुनसान रहता है और उस वक्त ATM पर कोई सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात नहीं था, जिसका फायदा उठाकर बदमाश ने यह अपराध किया।CCTV फुटेज में क्या दिखा?ATM में लगे सीसीटीवी कैमरे ने पूरी घटना को रिकॉर्ड कर लिया। फुटेज में साफ दिख रहा है कि:एक व्यक्ति पूरा चेहरा और सिर ढककर (नकाब पहने) ATM के अंदर घुसता है। उसके हाथ में मोटा लोहे का सरिया है। वह पहले ATM मशीन के आगे वाले हिस्से पर सरिए से जोर-जोर से वार करता है। करीब 20 मिनट तक लगातार कोशिश करने के बाद मशीन का कैश डिस्पेंसर हिस्सा टूट जाता है। इसके बाद वह कैश लेकर मौके से फरार हो जाता है।
हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बदमाश कितनी राशि लेकर भागा, क्योंकि बैंक की टीम अभी मशीन की जांच कर रही है।पुलिस की कार्रवाईसुबह जब ATM की सर्विसिंग के लिए कर्मचारी पहुंचे तो उन्हें मशीन टूटी हुई मिली। इसके बाद तुरंत डबोक थाने में शिकायत दर्ज की गई। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और बदमाश की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान जल्द कर ली जाएगी क्योंकि उसका चेहरा भले ही ढका था, लेकिन कद-काठी, कपड़े और हाव-भाव से पहचान करने में मदद मिल सकती है। साथ ही आसपास के अन्य CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि बदमाश किस दिशा से आया और किस रास्ते भागा।
हाल के दिनों में राजस्थान के कई इलाकों में ATM तोड़कर चोरी की घटनाएँ बढ़ी हैं। ज्यादातर मामलों में बदमाश गार्ड की गैरमौजूदगी और रात के समय सुनसान जगह का फायदा उठाते हैं। बैंकिंग विशेषज्ञों का कहना है कि ATM में अलार्म सिस्टम, मजबूत लॉक और रात में गार्ड की तैनाती अनिवार्य होनी चाहिए।