बॉम्बे मोटर्स सर्किल पर बस तोड़फोड़ व वसूली की घटना में तीन बदमाश गिरफ्तार.
जोधपुर के बॉम्बे मोटर्स सर्किल पर 7 नवंबर की रात जैसलमेर से आ रही यात्री बस पर तीन बदमाशों ने पत्थर-ईंट व सरीया से हमला कर शीशे तोड़े और हर महीने 8 हजार रुपये वसूली की धमकी दी। पुलिस ने 24 घंटे में तीनों आरोपियों को शेरगढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। प्रकरण में तकनीकी व मुखबिरी से सफलता मिली।
जोधपुर, 9 नवंबर 2025 : शहर के बॉम्बे मोटर्स सर्किल पर यात्री बस में हुई तोड़फोड़ व अवैध वसूली की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने महज एक दिन में खुलासा कर दिया। तीनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश व पश्चिम जोधपुर के पुलिस उपायुक्त विनीत कुमार बंसल के सख्त निर्देशों पर की गई।
घटना का विवरण
पिछली रात (7 नवंबर) को जैसलमेर से जोधपुर आ रही स्वागत ट्रेवल्स व महादेव ट्रेवल्स की संयुक्त बस (नंबर RJ 19 PC 3030) रात करीब 11:15 बजे उमराव खां पेट्रोल पंप के पास बॉम्बे मोटर चौराहे पर पहुंची। तभी तीन नकाबपोश युवक अचानक प्रकट हुए। एक के हाथ में लोहे की सरीया, दूसरे के पास पत्थर व ईंटें थीं। उन्होंने बस पर हमला बोल दिया और शीशे तोड़ दिए। डरकर भागने की कोशिश करने पर वे बस के आगे आकर उसे रोक लिया। फिर चालक व कंडक्टर से शराब के नाम पर पैसे मांगे और धमकी दी कि इस रूट पर शांति से बस चलानी हो तो हर महीने 8 हजार रुपये 'बंधी' (वसूली) देनी पड़ेगी। वरना बस नहीं चलने देंगे।चालक रोशन खां (उमरदीन पुत्र, नानणियाई, जैसलमेर निवासी) ने अगले दिन (8 नवंबर) प्रतापनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। प्रकरण में IPC की धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ और आरोपी फरार घोषित कर दिए गए।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना को कानून-व्यवस्था के लिए खतरे के रूप में देखते हुए प्रतापनगर थाने ने विशेष जांच टीम गठित की। तकनीकी संसाधनों व मुखबिरों की सूचना के आधार पर शेरगढ़ क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। हल्का थाना शेरगढ़ की मदद से तीनों आरोपी दबोच लिए गए। पूछताछ में वसूली का नेटवर्क व अन्य वारदातें उजागर हो रही हैं।
गिरफ्तार आरोपी :
दशरथ सिंह उर्फ जसवंत सिंह उर्फ जस्सू (25 वर्ष, राजपूत राठौड़, खिरजा गांव, शेरगढ़ थाना, जोधपुर ग्रामीण)।
उगमसिंह (27 वर्ष, राजपूत, फाइनेंस कार्य, धौलासर राजमथाई, फलसूंड थाना, जैसलमेर)।
मोहसिन (18 वर्ष, मुसलमान, मजदूर कॉलोनी, उमराव खां पेट्रोल पंप के पीछे, प्रतापनगर थाना, जोधपुर पश्चिम)।
जांच टीम के बहादुरी पुरस्कार की हकदार
कार्रवाई में शामिल टीम में थानाधिकारी गोविंद व्यास (प्रतापनगर), कांस्टेबल राजूराम (2446), सोहनराम (1917), विष्णु कुमार (3018), हनुमानराम (2129) शामिल रहे। साइबर सेल से हेड कांस्टेबल प्रेम चौधरी (989), शेरगढ़ थाने से हेड कांस्टेबल श्रवणराम (153), कांस्टेबल रमेश (911), पन्नालाल (426) व ड्राइवर कांस्टेबल प्रकाश (1828) की भूमिका सराहनीय रही।अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रोशन मीणा व सहायक पुलिस आयुक्त रविंद्र बोथरा के मार्गदर्शन में यह सफलता मिली। पुलिस ने चेतावनी दी कि वसूली व गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आगे की जांच जारी है।