कोटा में शराब ठेके के बाहर लूट और मारपीट: पाइप-सरिए से हमला, थप्पड़ मारे, 500 रुपये छीनकर भागे बदमाश; CCTV वीडियो वायरल
कोटा के कुन्हाड़ी इलाके में शराब ठेके के बाहर 30 नवंबर को दो-तीन बदमाशों ने 26 साल के जीतू राव से 500 रुपये मांगे, मना करने पर पाइप-सरिए से पीटा, थप्पड़ मारे और रुपये छीनकर फरार हो गए। पूरी घटना CCTV में कैद, पुलिस ने लूट व मारपीट का केस दर्ज किया।
कोटा। कोटा शहर के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में 30 नवंबर 2025 की शाम को एक युवक के साथ शराब ठेके के बाहर खुलेआम मारपीट और लूट की घटना हुई। दो-तीन बदमाशों ने पहले युवक से 500 रुपये मांगे, मना करने पर उसे पाइप और सरिए से पीटा, थप्पड़ मारे और जेब से रुपये छीनकर फरार हो गए। पूरी घटना शराब ठेके के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना का विवरण फरियादी जीतू राव (उम्र 26 वर्ष) ने पुलिस को बताया कि वह 30 नवंबर को शाम करीब 6:30 बजे कुन्हाड़ी इलाके में स्थित एक शराब ठेके के बाहर खड़ा था। तभी दो-तीन अज्ञात युवक वहाँ आए और उससे 500 रुपये मांगने लगे। जीतू ने रुपये देने से इनकार कर दिया। इससे नाराज बदमाशों ने पहले उसे गालियाँ दीं और फिर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि: एक बदमाश ने लोहे का पाइप और सरिया निकाला और जीतू की पीठ व हाथों पर कई वार किए। दूसरा शख्स लगातार थप्पड़ और मुक्के मारता रहा। तीसरे ने मौके का फायदा उठाकर जीतू की जेब से रुपये निकाल लिए। मारपीट के दौरान जीतू बचाव करता नजर आया, लेकिन वह अकेला होने की वजह से बदमाशों का मुकाबला नहीं कर पाया। करीब 1-2 मिनट तक चली इस वारदात के बाद बदमाश वहाँ से भाग निकले।
चोटें और इलाज मारपीट में जीतू राव को हाथ और पीठ पर गंभीर चोटें आईं। उसे तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। डॉक्टरों के अनुसार चोटें गहरी तो नहीं हैं, लेकिन पाइप और सरिए के वार से सूजन और नील के गहरे निशान बने हैं।
पुलिस कार्यवाही कुन्हाड़ी थाना ASI लटूर लाल मीना ने बताया कि जीतू राव की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ IPC की धारा 323 (मारपीट), 341 (गलत तरीके से रोकना), 392 (लूट) और 34 (सामान्य आशय) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस टीम इलाके में छापेमारी कर रही है और जल्द ही बदमाशों को पकड़ने का दावा कर रही है।