रेलवे भर्ती परीक्षा में आवागमन आसान: बाड़मेर और भगत की कोठी से चलेंगी विशेष ट्रेनें

राजस्थान रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए बाड़मेर-जोधपुर और भगत की कोठी-खातीपुरा के बीच 18 से 21 सितंबर तक विशेष ट्रेनें चलेंगी। इन ट्रेनों में पर्याप्त डिब्बे और कई स्टेशनों पर ठहराव की सुविधा होगी

Sep 18, 2025 - 12:17
रेलवे भर्ती परीक्षा में आवागमन आसान: बाड़मेर और भगत की कोठी से चलेंगी विशेष ट्रेनें

राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। ये ट्रेनें बाड़मेर से जोधपुर और भगत की कोठी से खातीपुरा के बीच चलेंगी। जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ये ट्रेनें 18 से 21 सितंबर तक विभिन्न तारीखों पर संचालित होंगी, ताकि परीक्षार्थियों को आने-जाने में किसी तरह की परेशानी न हो।

भगत की कोठी-खातीपुरा परीक्षा स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 04835, भगत की कोठी-खातीपुरा परीक्षा स्पेशल, 18 से 20 सितंबर तक तीन ट्रिप में चलेगी। यह ट्रेन भगत की कोठी से रात 9:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5:00 बजे जयपुर के खातीपुरा स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04836, खातीपुरा-भगत की कोठी परीक्षा स्पेशल, 19 से 21 सितंबर तक दोपहर 2:10 बजे खातीपुरा से रवाना होकर रात 8:30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।

रास्ते में ठहराव

यह ट्रेन जोधपुर, गोटन, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावा सिटी, फुलेरा, कनकपुरा, जयपुर और गांधीनगर जयपुर स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में 8 जनरल कोच, 2 गार्ड एसएलआर सहित कुल 10 डिब्बे होंगे, जिससे यात्रियों को पर्याप्त स्थान मिल सके।

बाड़मेर-जोधपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 04825, बाड़मेर-जोधपुर परीक्षा स्पेशल, 19 और 20 सितंबर को दो ट्रिप में चलेगी। यह ट्रेन बाड़मेर से रात 12:30 बजे रवाना होगी और सुबह 5:30 बजे जोधपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04826, जोधपुर-बाड़मेर परीक्षा स्पेशल, 19 और 20 सितंबर को शाम 5:30 बजे जोधपुर से रवाना होकर रात 11:00 बजे बाड़मेर पहुंचेगी।

रास्ते में ठहराव

यह ट्रेन बायतु, बालोतरा, समदड़ी, धुंधाड़ा, लूणी, बासनी और भगत की कोठी स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें 11 अनारक्षित स्लीपर कोच और 1 एसएलआर सहित कुल 12 डिब्बे होंगे, जो अभ्यर्थियों के लिए आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करेंगे।

परीक्षार्थियों के लिए राहत

रेलवे का यह कदम उन हजारों अभ्यर्थियों के लिए राहत लेकर आया है, जो तीन दिवसीय भर्ती परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं। इन विशेष ट्रेनों के संचालन से न केवल समय की बचत होगी, बल्कि यात्रा भी सुरक्षित और सुविधाजनक होगी।

Yashaswani Journalist at The Khatak .