सीकर में दिल दहला देने वाला हादसा: ईयरफोन में गाना सुनते हुए ट्रेन की आवाज नहीं सुन पाए, मालगाड़ी ने कुचला, युवक का सिर धड़ से अलग, युवती की भी मौत

सीकर के जगमालपुरा रेलवे फाटक पर रात 2 बजे ईयरफोन में गाना सुनते हुए ट्रैक पार कर रहे 23 साल के सुनील कुमार जाट और 19 साल की अनीशा को मालगाड़ी ने कुचल दिया। सुनील का सिर धड़ से अलग हो गया, दोनों की मौके पर मौत। दोनों रिश्तेदार थे।

Dec 1, 2025 - 19:27
सीकर में दिल दहला देने वाला हादसा: ईयरफोन में गाना सुनते हुए ट्रेन की आवाज नहीं सुन पाए, मालगाड़ी ने कुचला, युवक का सिर धड़ से अलग, युवती की भी मौत

सीकर।  राजस्थान के सीकर जिले में रविवार देर रात एक बेहद दर्दनाक रेल हादसा हुआ। ईयरफोन लगाकर गाने सुनते हुए रेलवे ट्रैक पार कर रहे दो रिश्तेदारों को तेज रफ्तार मालगाड़ी ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में 23 साल के युवक सुनील कुमार जाट का सिर धड़ से अलग हो गया, जबकि 19 साल की युवती अनीशा के सिर में गंभीर चोटें आईं। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसा कब और कहाँ हुआ? हादसा 30 नवंबर 2025 की रात करीब 2 बजे सीकर सदर थाना क्षेत्र के जगमालपुरा रेलवे फाटक के पास हुआ। यह जगह सीकर शहर से कुछ ही दूरी पर है। रेलवे फाटक बंद होने के बावजूद दोनों युवक-युवती किसी कारणवश ट्रैक पार करने की कोशिश कर रहे थे।

मृतकों की पहचान सुनील कुमार जाट (उम्र 23 वर्ष) अनीशा (उम्र 18 वर्ष) दोनों मूल रूप से सीकर जिले के ताजसर गांव के रहने वाले थे और आपस में रिश्तेदार थे। बताया जा रहा है कि दोनों रात में कहीं घूमने या किसी काम से बाहर गए थे और लौटते समय यह हादसा हो गया।

हादसे का कारण पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों के कानों में ईयरफोन लगे हुए थे और वे तेज आवाज में गाने सुन रहे थे। इसी वजह से तेज रफ्तार आती हुई मालगाड़ी की आवाज और हॉर्न उन्हें सुनाई नहीं दिया। मालगाड़ी चालक ने आपात ब्रेक लगाने की कोशिश भी की, लेकिन इतनी दूरी में ट्रेन को रोकना संभव नहीं हो सका। दोनों ट्रेन के सामने आ गए और मालगाड़ी ने उन्हें कुचल दिया।

मौके का मंजर हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सुनील का सिर धड़ से पूरी तरह अलग हो चुका था, जबकि अनीशा का शरीर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया था। दोनों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही सदर पुलिस और जीआरपी (रेलवे पुलिस) मौके पर पहुंची। शवों को ट्रैक से हटवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।परिजनों में मचा कोहराम

सुबह जब परिजनों को इस हादसे की खबर लगी तो पूरे गांव में मातम छा गया। दोनों युवक-युवती परिवार के इकलौते या चहेते सदस्यों में से थे। परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और फूट-फूटकर रोने लगे।पुलिस क्या कह रही है?

सीकर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में ईयरफोन में गाना सुनना ही मुख्य कारण माना जा रहा है। पुलिस ने रेलवे ट्रैक के आसपास सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं। जीआरपी भी अपनी अलग से जांच कर रही है।