अनजान के साथ सफर करना पड़ा महंगा: नशीली चीज सुंघाकर 2.50 लाख की सोने की चेन और नकदी लूट ली, पुलिस चौकी में आया होश
उदयपुर से सूरत वापस जा रहे डायमंड मजदूर खेमराज डांगी को ट्रेन में अनजान युवकों ने नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश किया और 2.50 लाख की सोने की चेन व 6 हजार नकद लूटकर फरार हो गए। सूरत स्टेशन पर पुलिस चौकी में होश आया तब लूट का पता चला। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
उदयपुर, 5 दिसंबर: राजस्थान के उदयपुर जिले के भिंडर निवासी एक डायमंड कारोबारी को अनजान लोगों के साथ सफर करना बेहद महंगा पड़ गया। ट्रेन में साथ बैठे अज्ञात युवकों ने उन्हें नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया और गले से करीब ढाई लाख रुपए की सोने की चेन व जेब से 6 हजार रुपए नकद लेकर फरार हो गए। जब ट्रेन सूरत पहुंची तो साथी यात्री ने उन्हें जगाने की कोशिश की, लेकिन होश नहीं आने पर रेलवे पुलिस चौकी ले जाया गया। वहां काफी देर बाद जब होश आया तो लूट की पूरी वारदात का पता चला।
पीड़ित की शिनाख्त: खेमराज डांगी (उम्र 45 वर्ष), मूल निवासी – भिंडर (राजस्थान), वर्तमान में सूरत में एक डायमंड पॉलिशिंग फैक्ट्री में मजदूरी का काम करते हैं।
कैसे हुई घटना? खेमराज डांगी अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने उदयपुर आए थे। शादी के बाद 3-4 दिसंबर की रात को वे वापस सूरत जाने के लिए ट्रेन में सवार हुए। ट्रेन में उनके बगल की सीट पर दो अज्ञात युवक बैठे थे। रात में सफर के दौरान खेमराज को नींद आ गई। इन्हीं युवकों ने मौका देखकर कोई नशीला पदार्थ (संभवतः स्प्रे या रुमाल में भिगोकर) उन्हें सुंघा दिया, जिससे वे तुरंत गहरे बेहोशी के शिकार हो गए।बेहोशी की हालत में युवकों ने उनके गले से करीब 25-30 तोले वजनी सोने की चेन (मौजूदा बाजार भाव के अनुसार करीब 2.50 लाख रुपए) और जेब में रखे 6 हजार रुपए नकद निकाल लिए। इसके बाद दोनों युवक अगले ही स्टेशन पर उतरकर फरार हो गए।
होश कब और कहां आया? सुबह जब ट्रेन सूरत रेलवे स्टेशन पहुंची तो साथी यात्रियों ने खेमराज को जगाने की कोशिश की, लेकिन वे होश में नहीं आए। आखिरकार अन्य यात्रियों की मदद से उन्हें सूरत रेलवे पुलिस चौकी ले जाया गया। वहां करीब 2-3 घंटे बाद जब होश आया तो उन्होंने अपनी चेन और पैसे गायब होने की जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस ने क्या कहा? सूरत रेलवे पुलिस ने पीड़ित खेमराज डांगी की शिकायत पर अज्ञात दो व्यक्तियों के खिलाफ IPC की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और ट्रेन में मौजूद अन्य यात्रियों से भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल लुटेरे फरार हैं और उनकी तलाश जारी है।
लोगों के लिए चेतावनी यह कोई पहली घटना नहीं है। राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात जाने वाली कई ट्रेनों में ऐसे गिरोह सक्रिय हैं जो नशीला स्प्रे या इंजेक्शन का इस्तेमाल कर यात्रियों को लूटते हैं। पुलिस बार-बार यात्रियों से अपील कर रही है कि अकेले सफर करते वक्त अनजान लोगों का दिया हुआ खाना-पीना या कोई भी सामान स्वीकार न करें और रात के समय खास सतर्कता बरतें।