"बाड़मेर में आकाशीय बिजली का कहर: 16 भेड़-बकरियां मरीं, किसान का झोपा जलकर राख"
*आकाशीय बिजली का कहर, 16 भेड़े और बकरियां आई चपेट में साथ ही किसान का झोपा जलकर राख*:
बाड़मेर के चौहटन क्षेत्र में आकाशीय बिजली के कारण 16 भेड़े और बकरियां आई चपेट में साथ ही एक किसान का झोपा जलकर राख। चौहटन उपखंड क्षेत्र के बावड़ी कला गांव के एक किसान की 16 भेड़ बकरियां आकाशीय बिजली के चपेट में आई साथ ही एक झोपा जलकर राख।
किसान चंपाराम ने बताया कि आसमान में काले बादल छा गए जिसके साथ थोड़ी हल्की सी रिमझिम बारिश और आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला जिसके कारण 10 बकरियां और 6 भेड़ो की दर्दनाक मौत हो गई। साथ ही बताया कि इस घटना के दौरान एक झोपा जलकर राख हो गया।
किसानों के अनुसार मानसून का कोई संदेश नहीं था एकदम से हल्की बूंदाबांदी होने लगी और आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला। इस घटना को लेकर बावड़ी कला के सरपंच विक्रम सिंह ने बताया कि इस घटनाक्रम से किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है।